हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, क्षेत्रीय अस्पताल के 2 वार्डों को किया गया सील

क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना के 11 मामले आने के बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना केस आने के बाद स्त्री और शिशु वार्ड को पूरी तरह से सील कर दिया है. एसएमओ डॉ. सुमित सूद ने मामले की पुष्टि की है. सोलन

eleven new corona positive cases registerd in solan
सोलन अस्पताल

By

Published : Sep 13, 2020, 10:50 AM IST

सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना के 11 मामले आने के बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना केस आने के बाद स्त्री और शिशु वार्ड को पूरी तरह से सील कर दिया है. ये वार्ड पांच दिनों तक बंद रहेंगे. वहीं, लेबर रूम और निकू वार्ड (एनआईसीयू) को भी सील करने की तैयार की जा रही है.

जानकारी के अनुसार अस्पताल में 51 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए थे, जिसमें स्टाफ कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं. इनमें से 11 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों वार्डों को सेनिटाइज करवाया गया है, लेकिन अब ओपीडी की सेवाएं बंद नहीं होंगी. आपातकालीन सेवाएं भी पहले की तरह दी जाएंगी. गायनी वार्ड चौथी बार सील किया गया है.

अस्पताल प्रबंधन ने संपर्क में आए लोगों को होम आइसोलेट किया है. संपर्क में आए अन्य लोगों की सूची भी तैयार की जाएगी. वहीं, एसएमओ डॉ. सुमित सूद ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 11 पॉजिटिव मामले आने के बाद स्त्री और शिशु वार्ड को सील कर दिया गया है. लेबर रूम और निकू वार्ड को सील करने पर विचार किया जा रहा है. पांच दिनों के बाद वार्डों को खोला जाएगा.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहें है. संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details