सोलन: क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना के 11 मामले आने के बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना केस आने के बाद स्त्री और शिशु वार्ड को पूरी तरह से सील कर दिया है. ये वार्ड पांच दिनों तक बंद रहेंगे. वहीं, लेबर रूम और निकू वार्ड (एनआईसीयू) को भी सील करने की तैयार की जा रही है.
जानकारी के अनुसार अस्पताल में 51 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए थे, जिसमें स्टाफ कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं. इनमें से 11 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दोनों वार्डों को सेनिटाइज करवाया गया है, लेकिन अब ओपीडी की सेवाएं बंद नहीं होंगी. आपातकालीन सेवाएं भी पहले की तरह दी जाएंगी. गायनी वार्ड चौथी बार सील किया गया है.