केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाया गया:केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने बुधवार को महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया. इससे केंद्र सरकार के 1.16 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल में बढ़े बिजली के दाम, लेकिन आपकी जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ:हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022-23 में इंडस्ट्री के लिए बिजली की (Electricity Rates in Himachal) दरों को नहीं बढ़ाया गया है. वहीं, घरेलू दरों को 20 पैसे बढ़ाया तो गया है, लेकिन बढ़ी हुई दरों को सब्सिडी के तौर पर सरकार वहन करेगी. जिसके कारण घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
विधानसभा चुनाव को लेकर हम तैयार, निश्चित तौर पर बनेगी भाजपा की सरकार: CM जयराम ठाकुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में धर्मशाला में विभिन्न विकासकार्यों के शिलान्यास करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मिशन रिपीट के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि इस साल प्रदेश में निश्चित तौर पर भाजपा की ही सरकार बनेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
राजीव शुक्ला बोले- चुनावों में हमारी जीत तय, AAP से कांग्रेस को नहीं पड़ेगा फर्क:शिमला नगर निगम (MC Shimla election) और विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस ने मंथन शुरू कर दिया है. बुधवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे शिमला कांग्रेस हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला भी पहुंचे हुए हैं. बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है.यहां पढ़ें पूरी खबर...
शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर नहीं, इस वजह से दर्ज हुई कांग्रेसियों पर FIR:शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य 9 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 29 मार्च को विक्रमादित्य सिंह (Tiranga Yatra in Shimla) के नेतृत्व में विधानसभा परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. सीटीओ के पास जब यात्रा पहुंची तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका और उन्हें बताया गया कि सीटीओ के आगे धारा-144 लगी हुई है. यहां पर नारेबाजी करना प्रतिबंधित है, लेकिन वह रिज की ओर नारे लगाते हुए आगे बढ़ गए. यहां पढ़ें पूरी खबर...
BJP से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी में जाएंगे, जानें पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने क्यों कही ये बात:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर द्वारा मंडी जिले के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर (Sundernagar assembly constituency) में 'कार्यकर्ता कार्यशाला' का आयोजन किया गया. वहीं, सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता कार्यशाला के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का रूझान देखा गया है. हिमाचल प्रदेश की जनता ने उपचुनावों में सभी सीटों को कांग्रेस की झोली में डाल कर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...