हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बढ़े बिजली के दाम, अश्वनी खड्ड से पानी सप्लाई बंद, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - अश्वनी खड्ड से पानी सप्लाई बंद

केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने बुधवार को महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022-23 में इंडस्ट्री के लिए बिजली की (Electricity Rates in Himachal) दरों को नहीं बढ़ाया गया है. वहीं, घरेलू दरों को 20 पैसे बढ़ाया तो गया है, लेकिन बढ़ी हुई दरों को सब्सिडी के तौर पर सरकार वहन करेगी. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

By

Published : Mar 30, 2022, 7:08 PM IST

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़ाया गया:केंद्रीय मंत्रिमंडल (central cabinet) ने बुधवार को महंगाई भत्ते (dearness allowance) और महंगाई राहत (dearness relief) को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया. इससे केंद्र सरकार के 1.16 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में बढ़े बिजली के दाम, लेकिन आपकी जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ:हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2022-23 में इंडस्ट्री के लिए बिजली की (Electricity Rates in Himachal) दरों को नहीं बढ़ाया गया है. वहीं, घरेलू दरों को 20 पैसे बढ़ाया तो गया है, लेकिन बढ़ी हुई दरों को सब्सिडी के तौर पर सरकार वहन करेगी. जिसके कारण घरेलू उपभोक्ताओं पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

विधानसभा चुनाव को लेकर हम तैयार, निश्चित तौर पर बनेगी भाजपा की सरकार: CM जयराम ठाकुर:हिमाचल विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में धर्मशाला में विभिन्न विकासकार्यों के शिलान्यास करने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मिशन रिपीट के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि इस साल प्रदेश में निश्चित तौर पर भाजपा की ही सरकार बनेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

राजीव शुक्ला बोले- चुनावों में हमारी जीत तय, AAP से कांग्रेस को नहीं पड़ेगा फर्क:शिमला नगर निगम (MC Shimla election) और विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस ने मंथन शुरू कर दिया है. बुधवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे शिमला कांग्रेस हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला भी पहुंचे हुए हैं. बैठक में आगामी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर नहीं, इस वजह से दर्ज हुई कांग्रेसियों पर FIR:शिमला में तिरंगा यात्रा निकालने पर पुलिस ने विधायक विक्रमादित्‍य सिंह सहित अन्‍य 9 नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक 29 मार्च को विक्रमादित्य सिंह (Tiranga Yatra in Shimla) के नेतृत्व में विधानसभा परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. सीटीओ के पास जब यात्रा पहुंची तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका और उन्हें बताया गया कि सीटीओ के आगे धारा-144 लगी हुई है. यहां पर नारेबाजी करना प्रतिबंधित है, लेकिन वह रिज की ओर नारे लगाते हुए आगे बढ़ गए. यहां पढ़ें पूरी खबर...

BJP से ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी में जाएंगे, जानें पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने क्यों कही ये बात:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर द्वारा मंडी जिले के विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर (Sundernagar assembly constituency) में 'कार्यकर्ता कार्यशाला' का आयोजन किया गया. वहीं, सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता कार्यशाला के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के प्रति लोगों का रूझान देखा गया है. हिमाचल प्रदेश की जनता ने उपचुनावों में सभी सीटों को कांग्रेस की झोली में डाल कर अपना रूख स्पष्ट कर दिया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

डिजिटल कृषि प्लेटफॉर्म परियोजना के लिए 108 करोड़ रुपये स्वीकृत:एकीकृत डिजिटल कृषि प्लेटफार्म परियोजना को 108 करोड़ रुपये स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार का आभार (CM Jairam on Digital Agriculture Platform project) जताया है. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि ये परियोजना विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करने की प्रक्रियाओं को और सरल कर देगा. उन्होंने कहा कि इस परियोजना से विभिन्न वित्तीय लाभ सीधे लाभार्थियों के खातों में हस्तांतरित किए जाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों का निर्माण होगा एक साथ शुरू:चार दिवसीय अंतर विश्वविद्यालयी क्षेत्रीय पुरुष खो-खो प्रतियोगिता (Inter University Mens Kho Kho Competition) को मुंबई विश्वविद्यालय ने जीत लिया है. चार दिवसीय कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे सीएम जयराम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीयू के कैंपस बनने के लिए काफी समय लग गया, लेकिन अब इसमें देरी न करते हुए देहरा व धर्मशाला दोनों ही स्थानों पर परिसर निर्माण (CM Jairam statement on Central University in Himachal Pradesh ) का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

अब समाप्त होगा श्री टोका साहिब गुरुद्वारा सोसायटी विवाद, प्रशासन ने लिया यह फैसला:हरियाणा व हिमाचल की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक श्री टोका साहिब गुरुद्वारा सोसायटी (Shri Toka Sahib Gurdwara Society) के वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच चल रहे विवाद पर आखिरकार अब विराम लग सकेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने हस्ताक्षेप करते हुए अब यहां गुरुद्वारा प्रबंधन सोसायटी के चुनाव को लेकर अंतिम मतदाता सूची जारी कर (SDM Nahan on Gurdwara Controversy) दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

अश्वनी खड्ड से पानी सप्लाई बंद, जलशक्ति विभाग ने जांच के लिए भेजे पानी के सैंपल:अश्वनी खड्ड में गंदा पानी आने के कारण सोलन शहर में पानी की किल्लत से लोगों को दो-चार होना पड़ सकता (dirty water in Ashwani Khad) है. फिलहाल जल शक्ति विभाग द्वारा अश्वनी खड्ड से पानी की आपूर्ति रोक दी गई है और गिरी पेयजल योजना से ही जलापूर्ति की जा रही है. वर्तमान में निगम के 17 वार्डों में एक दिन छोड़कर पानी वितरित किया जा रहा (People facing problem in solan) है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दो दिन छोड़कर भी पानी का वितरण किया जा सकता है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

सवर्ण नेताओं की रिहाई को लेकर नाहन में रैली, अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी:देवभूमि क्षत्रीय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर आज बुधवार को सवर्ण समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय नाहन में रोष रैली (Devbhoomi Kshatriya Organization Rally In Nahan) निकाली और चौगान मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Rumit Thakur release Demand) की. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:बिना लोन भी चल सकती है सरकार: 5400 करोड़ के कर्ज का घी पीने से बचा हिमाचल, दूसरे राज्यों को भी सबक

ABOUT THE AUTHOR

...view details