सोलनःजिला सोलन में साल के अंतिम दिन मंगलवार सुबह गंज बाजार में स्थित रजाई बनाने वाली फैक्ट्री के गोदान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग लगने के समय सिर्फ दो कर्मचारी फैक्ट्री के गोदाम में मौजूद थे, लेकिन समय रहते वे उससे बाहर निकल आए.
जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट होने से आग एकदम से रजाई बनाने वाली रुई में जा लगी. जिससे गोदाम से धुआं निकलने लगा. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग को सूचित कर आग बुझाने में मदद की. वहीं, मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के ऑफिसर राजाराम बागटा ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि एक रजाई बनाने वाली फैक्ट्री में लग गई है. वे तुरंत ही मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
उन्होंने बताया कि रजाई की फैक्ट्री होने के कारण आग एकदम से फैल गई जिस कारण मालिक को 40,000 रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, उन्होंने बताया कि आग से करीब 20 लाख का समान बचाया गया है.