हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शॉट सर्किट होने से फैक्ट्री में लगी आग, 40 हजार रुपये का नुकसान - अग्निशमन विभाग सोलन न्यूज

सोलन में मंगलवार सुबह गंज बाजार में स्थित रजाई बनाने वाली फैक्ट्री के गोदान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया.

fire in factory of solan
fire in factory of solan

By

Published : Dec 31, 2019, 5:34 PM IST

सोलनःजिला सोलन में साल के अंतिम दिन मंगलवार सुबह गंज बाजार में स्थित रजाई बनाने वाली फैक्ट्री के गोदान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. आग लगने के समय सिर्फ दो कर्मचारी फैक्ट्री के गोदाम में मौजूद थे, लेकिन समय रहते वे उससे बाहर निकल आए.

जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट होने से आग एकदम से रजाई बनाने वाली रुई में जा लगी. जिससे गोदाम से धुआं निकलने लगा. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर विभाग को सूचित कर आग बुझाने में मदद की. वहीं, मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के ऑफिसर राजाराम बागटा ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि एक रजाई बनाने वाली फैक्ट्री में लग गई है. वे तुरंत ही मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि रजाई की फैक्ट्री होने के कारण आग एकदम से फैल गई जिस कारण मालिक को 40,000 रुपये का नुकसान हुआ है. वहीं, उन्होंने बताया कि आग से करीब 20 लाख का समान बचाया गया है.

ये भी पढ़ें: अलविदा 2019: छोटे राज्य की बड़ी धूम, देश की राजनीति में चमके हिमाचल के दो सितारे

उन्होंने बताया कि सोलन शहर में आग लगने की खबरें आती हैं. ज्यादातर मामले में आग का कारण शॉर्ट सर्किट रहता है. उन्होंने कहा कि लोग हीटर और अन्य चीजें एक साथ बिजली पर चला देते हैं जिस कारण आग लगने का डर बना रहता है.

ये भी पढ़ें- ऊना में नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details