सोलनः 'एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान' के तहत पूरे देश को एक माला में पिरोने का अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत देश के कोने-कोने से कई हुनर उभर कर सामने आ रहे हैं. इस अभियान में अब हिमाचल की एक बेटी ने केरल के लोकगीत को गा कर प्यार बढ़ाया है. बता दें कि इससे पहले केरल की दो बेटियों ने हिमाचल के लोकगीतों को गाया था जिसके लिए उन्हें प्रदेश सहित देश भर के लोगों से सराहाना मिली थी.
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन की रहने वाली स्कूली छात्रा दीक्षा शर्मा ने अपने मधुर स्वरों में केरल के गीत को गुनगुना कर एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान में हिस्सा लेते हुए इस संबंध को मजबूत करने की ओर कदम बढ़ाया है. हिमाचल की बेटी की ओर से प्रस्तुत किया गया केरल का पारंपारिक गीत सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोर रहा है.
ये गीत तेजी से वायरल हो रहा है. एक तरफ जहां पहले केरल की बेटियों ने हिमाचल के लोक गीत गाकर लोगों की वाहवाही लूटी तो वहीं अब हिमाचल की बेटी ने केरल के लोकगीत को गाकर देश में एकता और प्रेम को और बढ़ाया है.
वहीं, दीक्षा शर्मा जिला सोलन के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल चंडी स्कूल की छात्रा है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि "एक भारत श्रेष्ठ भारत" में उनके स्कूल की बच्ची द्वारा गीत गाया जाना स्कूल के लिए गौरव की बात है. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें खुशी है कि हिमाचल की बेटी ने केरल के पारंपरिक गीत को गाया है और केरल सहित देश भर से हिमाचल की बेटी के इस कदम को सरहाना मिल रही है.
केरल और हिमाचल की बेटियों की ओर से किए गए ये प्रयास काबिलेतारीफ हैं. दो ऐसे राज्य जिनकी भाषा, संंस्कृित व अन्य बिल्कुल अलग हैं और वहां की बेटियां इस तरह की कोशिश करती हैं तो इससे देश में सकरात्मक संदेश मिलता है कि आने वाले कल में बच्चे भारत के साथ ही अपनी विविधता में एकता की संस्कृति को भी सहेज कर रखेंगे. इसके लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए 'एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान' का भी अहम रोल है.
ये भी पढ़ें-केरल को भा गए हिमाचली गाने, 'अम्मा पुच्छदी' और 'चंबा कितनी दूर' गाकर इन लड़कियों ने मचाया धमाल
ये भी पढ़ें-GST मुआवजा जारी करने के लिए CM ने केंद्रीय वित्त मंत्री व अनुराग ठाकुर का किया धन्यवाद