हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन के इस पंचायत ने पेश की मिसाल, ई-रिक्शा से उठेगा घरों का कूड़ा - नौणी में ई-रिक्शा

सोलन की निर्मल ग्राम पंचायत नौणी में एक गार्बेज मशीन भी स्थापित की जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों के घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जा सकेगी. साथ ही ई-रिक्शा के माध्यम से कूड़ा उठाया जाएगा.

E-rickshaw and garbage machine Nauni Panchayat
नौणी में गार्बेज मशीन

By

Published : Jan 16, 2020, 5:39 PM IST

सोलन: निर्मल ग्राम पंचायत नौणी ने देश भर में स्वच्छता को लेकर एक अलग पहचान बनाई है. इस पंचायत ने स्वच्छता के मामले में कई इनाम हासिल किए हैं. नौणी पंचायत को साफ-सुथरा रखने के लिए लोगों के घर से ही कूड़ा उठाने के लिए पहल शुरू हुई है. इसके लिए पंचायत में जल्द ही ई-रिक्शा के माध्यम से कूड़ा उठाया जाएगा.

पंचायत में एक गार्बेज मशीन भी स्थापित की जा रही है, जिससे आने वाले दिनों में लोगों के घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जा सकेगी. इस खाद को पंचायत के किसानों को दिया जाएगा और बाकी बची खाद को अन्य लोगों को बेचा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर ने बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही ई-रिक्शा चलाया जाएगा, जिससे लोगों के घरों से कचरा इकट्ठा किया जाएगा. पंचायत में प्रदेश सरकार एक गार्बेज मशीन लगाने जा रही है जिसमें लोगों के घरों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी.

पंचायत प्रधान ने बताया कि इस खाद को किसानों को दिया जाएगा. साथ ही बाकी बची हुई खाद को बेचा जाएगा, जिससे पंचायत की आय भी बढ़ेगी. बता दें कि पंचायत में लोग सफाई टैक्स भी भरते हैं. दुकानदारों से 5 रुपये और किरायेदारों से 2 रुपये सफाई शुल्क लिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details