हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन शहर में पानी, पार्किंग और सफाई व्यवस्था की खस्ता हालत को लेकर DYFI का प्रदर्शन, की ये मांग

सोलन नगर निगम कार्यालय के बाहर भारत की जनवादी नौजवान सभा ने (DYFI protest in Solan) प्रदर्शन किया. सभा का आरोप है कि सोलन शहर में पानी, पार्किंग और सफाई व्यवस्था की खस्ता हालत है. जिस कारण रोजाना शहरवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

DYFI protest in Solan
सोलन में डीवाईएफआई का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 18, 2022, 5:17 PM IST

सोलन:सोलन शहर में पानी, पार्किंग और सफाई व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा ने सोलन नगर निगम कार्यालय (Solan Municipal Corporation office) के बाहर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी (DYFI protest in Solan) की. साथ ही साथ चुनावी समय में भाजपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा की पार्टियां अपने वादों पर काम करें.

भारत की जनवादी नौजवान सभा के संयोजक राकेश कुमार ने कहा कि सोलन शहर के लोग असुविधाओं के चलते त्रस्त हैं और नगर निगम में चुने हुए प्रतिनिधि और प्रशासन लोगों की अनदेखी कर रहे हैं. चाहे पानी की बात हो, शहर में पार्किंग की बात हो या फिर शहर की सफाई व्यवस्था की बात हो. नगर निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इन मुख्य मुद्दों को लेकर ही नौजवान सभा ने सोलन नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन किया है और नगर निगम प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

सोलन में डीवाईएफआई का विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि भारत की जनवादी नौजवान सभा ने पहले भी नगर निगम को इस विषय में एक ज्ञापन सौंपा था कि ना तो सोलन शहर में पीने के पानी की उचित सुविधा लोगों को मिल पा (water problem in solan city) रही है और ना ही शहर से कूड़ा समय-समय पर उठाया जा रहा है. वहीं, ओल्ड बस स्टैंड पर नगर निगम द्वारा लोगों के बैठने की उचित सुविधा भी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही इन समस्याओं को नगर निगम दूर नहीं करती है तो एक बड़ा प्रदर्शन नगर निगम के खिलाफ भारत की जनवादी नौजवान सभा शहर के अंदर करेगी. उन्होंने कहा कि आज सिर्फ धरना प्रदर्शन के माध्यम से नगर निगम को चेताया गया है कि वह अपने चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करें.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड की बैठक नहीं होने से विकास के काम ठप: MLA Jagat Singh Negi

ABOUT THE AUTHOR

...view details