हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कैसे पटरी पर लौटेगी प्रदेश की अर्थव्यवस्था, डॉ. राजीव सैजल ने दी जानकारी - solan news

प्रदेश की अगर बात की जाए तो प्रदेश में साल 2000 से लेकर करीब 12 हजार करोड़ रुपये अनस्पेंड मनी का है. वहीं इसमें से जिला सोलन में करीब 194 करोड़ रुपये है जो आजतक विकास कार्यो में खर्च नहीं किए गए हैं. इस पर जानकारी देते हुए मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जो संकट प्रदेश पर पड़ा है, उस कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका गहरा असर पड़ा है.

Dr. Rajiv Saizal
डॉ. राजीव सैजल

By

Published : Jun 23, 2020, 2:28 PM IST

सोलन:कोरोना वायरस के चलते जहां किसान बागवानों पर गहरा असर पड़ा है. वहीं, प्रदेश के अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना संकट का गहरा असर पड़ा है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, अब अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए साल 2000 से लेकर अब तक जितने भी विकास कार्य प्रदेश में हुए है, उन कार्यो में अनस्पेंड मनी का डाटा तैयार किया जा रहा है.

प्रदेश की अगर बात की जाए तो प्रदेश में साल 2000 से लेकर करीब 12 हजार करोड़ रुपये अनस्पेंड मनी का है. वहीं इसमें से जिला सोलन में करीब 194 करोड़ रुपये है जो आजतक विकास कार्यो में खर्च नहीं किए गए हैं. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार क्या कदम उठा रही है. इस पर जानकारी देते हुए मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जो संकट प्रदेश पर पड़ा है, उस कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका गहरा असर पड़ा है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, अब अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है. मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि विभिन्न विभागों ने 2014 से लेकर अभी तक जो पैसा विकास कार्यों में खर्च नहीं किया गया है उसको लेकर विस्तार में चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी यह पैसा प्राथमिकता के आधार पर अन्य योजनाओं पर खर्च किया जाएगा ताकि जिला का विकास हो सके. वहीं, अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जा सके.

कोविड-19 संकट में विभागों ने अन्य मदों से भी पैसा खर्च किया गया था. उसका ब्यौरा भी विभाग से लिया जा रहा है. राजीव सैजल ने कहा कि विकास की गति को पैसे की कमी के चलते रुकने नहीं दिया जाएगा इसलिए आवश्यक प्रबंध प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जिला सोलन में करीब 194 करोड़ विभिन्न योजनाओं पर किसी ना किसी कमी के चलते खर्च नहीं किए जा सके हैं.

डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि अब यह पैसा नई योजनाएं जो तैयार है और किसी भी तरह की उसमें औपचारिकताएं नहीं है उन पर खर्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला का विकास करना उनकी प्राथमिकता है और विकास में धन का भाव ना हो इसके लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं.

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश व देश में लॉकडाउन लगा हुआ था. लॉकडाउन के कारण प्रदेश के कई विकास कार्य रुक गए थे जिसकी वजह से प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी. वहीं, अब अनलॉक वन लगने के बाद इन विकास कार्यों को गति दी जा रही है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में 25 जून को होगी बीजेपी की वर्चुअल रैली, हर मंडल से जोड़े जाएंगे 5000 कार्यकर्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details