सोलन:कोरोना वायरस के चलते जहां किसान बागवानों पर गहरा असर पड़ा है. वहीं, प्रदेश के अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना संकट का गहरा असर पड़ा है. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. वहीं, अब अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए साल 2000 से लेकर अब तक जितने भी विकास कार्य प्रदेश में हुए है, उन कार्यो में अनस्पेंड मनी का डाटा तैयार किया जा रहा है.
प्रदेश की अगर बात की जाए तो प्रदेश में साल 2000 से लेकर करीब 12 हजार करोड़ रुपये अनस्पेंड मनी का है. वहीं इसमें से जिला सोलन में करीब 194 करोड़ रुपये है जो आजतक विकास कार्यो में खर्च नहीं किए गए हैं. अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रदेश सरकार क्या कदम उठा रही है. इस पर जानकारी देते हुए मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जो संकट प्रदेश पर पड़ा है, उस कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका गहरा असर पड़ा है.
वहीं, अब अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है. मंत्री राजीव सैजल ने बताया कि विभिन्न विभागों ने 2014 से लेकर अभी तक जो पैसा विकास कार्यों में खर्च नहीं किया गया है उसको लेकर विस्तार में चर्चा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी यह पैसा प्राथमिकता के आधार पर अन्य योजनाओं पर खर्च किया जाएगा ताकि जिला का विकास हो सके. वहीं, अर्थव्यवस्था को भी मजबूत किया जा सके.