हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नालागढ़-बद्दी में लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में किया जा रहा जागरूक - Bbn news

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. लोगों को कोरोना महामारी से बचने के तरीके बताने के साथ ही नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई भी कर रहा है.

District administration AWARE PEOPLE in BBN  about corona epidemic
नालागढ़ में जागरूकता अभियान.

By

Published : Dec 5, 2020, 7:11 AM IST

बद्दी: ओद्यौगिक नगरी बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) में दिन-ब-दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है. एसडीएम नालागढ़ के दिशा-निर्देशों के बाद लाउड-स्पीकर के जरिए बीबीएम के लोगों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं. साथ ही नियम तोड़ने पर जुर्माने की भी चेतावनी दी गई है.

बीबीएन के लोगों को किया जा रहा जागरूक

डीएसपी साहिल अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर काफी सजग है. रोजाना बीबीएन की जनता को प्रशासन द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति कोरोना को लेकर सरकार की ओर से जारी आदेशों की अवहेलना करता पाया जा रहा है उन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो रिपोर्ट.

8 दिन जेल की सजा का प्रावधान

प्रशासन ने कोविड-19 गाइड लाइन का पालन नहीं करने पर आठ दिन की जेल की सजा का प्रावधान भी शामिल किया है. साथ ही, डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बीबीएन क्षेत्र की जनता से अपील की कि बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर न घुमें और बार-बार सेनेटाइजर से हाथ साफ करते रहे ताकि खुद और अपने आस-पास रहने वाले लोगों को करोना संक्रमण से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details