हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Director of private educational institution arrested: सोलन में एक निजी शिक्षण संस्थान का निदेशक गिरफ्तार, छात्रा के साथ करता था अश्लील हरकतें - arrested in Solan

सोलन में निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एक नाबालिग छात्रा शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रही थी. जहां यह निदेशक पिछले काफी समय से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. फिलहाल पुलिस इस मामले में और छानबीन (Director of private educational institution arrested) कर रही है.

Director of private educational institution arrested
फोटो.

By

Published : Jun 9, 2022, 8:03 PM IST

सोलन:जिला सोलन में निजी शिक्षण संस्थान के निदेशक को पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एक नाबालिग छात्रा शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रही थी. जहां यह निदेशक पिछले काफी समय से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. निदेशक की हरकतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी जिसकी वजह से युवती बेहद परेशान हो चुकी थी. यही वजह है कि उसने तंग आ कर निदेशक के खिलाफ महिला थाने में शिकायत दर्ज कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर निदेशक को गिरफ्तार कर लिया है. आज उसे कोर्ट में पेश किया गया था.

फिलहाल पुलिस इस मामले में और छानबीन (Director of private educational institution arrested) कर रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक शर्मा ने बताया कि उन्हें युवती की शिकायत मिली है कि निजी स्कूल की छात्रा ने निदेशक पर आरोप लगाए थे कि वह उस से अश्लील हरकतें कर रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस सभी पहलुओं के मध्यनज़र जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसे बक्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details