सोलन:हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन शुरू हो गया (Apple season started in Himachal) है. ऐसे में सोलन सेब मंडी (Solan Apple Market) में अलग-अलग किस्म के सेब की खेप पहुंचना भी शुरू हो गई (Varieties of Apple in Himachal) है. इसके बागवानों को अच्छे दाम मिल रहे हैं. शनिवार को मंडी में रॉयल, सपर और हीलिंग वाले सेब ने दस्तक दी है. इस बार पिछले वर्ष से अधिक कारोबार की संभावना है. वर्तमान में सेब खरीद करने के लिए तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से कारोबारी पहुंच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार सब्जी और सोलन फल मंडी और परवाणू सेब मंडी (Parwanoo Apple Market) में पहुंच रहे सेब का आकार छोटा (Apple season in Himachal) है. कुछ जगहों से कच्चा सेब भी मंडी में पहुंच रहा है. सीजन से पहले मंडी पहुंचने पर इसके दाम बागवानों को अच्छे मिल रहे हैं. सब्जी मंडी सोलन में सेब आढ़ती विरेंद्र चौहान ने बताया कि रोजाना सब्जी मंडी में दस से बारह हजार पेटियां सेब की आ रही है. इस बार क्वालिटी अच्छी है, लेकिन ओले वाला सेब भी इस बार मंडी में आ रहा है.
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सेब उत्पादक अच्छा माल सब्जी मंडी में लेकर आएं. उन्होंने कहा कि जल्दबाजी में वे उत्पादक अपना माल मंडी में ना लेकर आए ताकि उन्हें अच्छा दाम मिले. उन्होंने कहा कि दूसरे मार्केट में इन दिनों सीजन में तेजी है चाहे पराला मंडी की बात की जाए क्योंकि वहां पर लदानी भी ज्यादा है. वहीं सेब आढ़ती मोनू सिसोदिया ने कहा कि अभी मार्केट कम है, लेकिन आने वाले समय में व्यापार में तेजी देखने को मिलेगी.