कसौली:प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है लेकिन फिर भी लापरवाही बरती जा रही है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर पुलिस अब सख्ती दिखाने लग गई है. पुलिस बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों के चालान कर रही है और मास्क पहनने की हिदायत भी दे रही है. साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक मास्क पहनना चाहिए. इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.
मास्क न पहनने पर 29 लोगों का चालान
पुलिस कोरोना नियमों का पालन करना सुनिश्चित कर रही है. शनिवार और रविवार को बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान किए. इन दो दिनों में पुलिस ने 29 लोगों को बिना मास्क लगाए हुए पकड़ा है और 29 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. शनिवार को पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे 24 लोगों और रविवार को 5 लोगों के चालान किए हैं.
पुलिस की टीम बाजार में रख रही नजर