हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

धर्मपुर में मास्क न पहनने पर कार्रवाई, पुलिस ने वसूला 29 हजार रुपये का जुर्माना - हिमाचल की लेटेस्ट खबरें

प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर पुलिस अब सख्ती दिखाने लग गई है. शनिवार और रविवार को बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान किए. इन दो दिनों में पुलिस ने 29 लोगों को बाजारों में बिना मास्क के घूमते हुए पकड़ा और 29 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.

Dharampur Police fines 29 people
धर्मपुर पुलिस

By

Published : Nov 30, 2020, 7:15 AM IST

Updated : Nov 30, 2020, 12:40 PM IST

कसौली:प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है लेकिन फिर भी लापरवाही बरती जा रही है. प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर पुलिस अब सख्ती दिखाने लग गई है. पुलिस बिना मास्क पहने घूमने वाले लोगों के चालान कर रही है और मास्क पहनने की हिदायत भी दे रही है. साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है कि जब तक वैक्सीन नहीं, तब तक मास्क पहनना चाहिए. इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए.

मास्क न पहनने पर 29 लोगों का चालान

पुलिस कोरोना नियमों का पालन करना सुनिश्चित कर रही है. शनिवार और रविवार को बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चालान किए. इन दो दिनों में पुलिस ने 29 लोगों को बिना मास्क लगाए हुए पकड़ा है और 29 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. शनिवार को पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे 24 लोगों और रविवार को 5 लोगों के चालान किए हैं.

पुलिस की टीम बाजार में रख रही नजर

पुलिस ने रविवार को नाके के दौरान एमवीआई एक्ट में 16 चालान किए हैं और 5200 रुपये का जुर्माना वसूला है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की टीम लगातार बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान कर रही है और जुर्माना वसूल रही है.

क्या कहते हैं धर्मपुर थाना प्रभारी

धर्मपुर थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. साथ ही पुलिस जुर्माना भी कर रही है. शनिवार और रविवार को बिना मास्क लगाए घूम रहे 29 लोगों के चालान किए हैं, जबकि पुलिस ने सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने पर भी वाहन चालकों पर शिकंजा कसा है और एमवीआई एक्ट के तहत 16 चालान किए हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन

Last Updated : Nov 30, 2020, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details