सोलन: देवभूमि क्षत्रिय संगठन द्वारा अर्की विधानसभा के कुनिहार क्षेत्र में एक रैली का आयोजन किया गया. जिसमें संगठन द्वारा उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी को दरकिनार कर नोटा का बटन दबाने की अपील लोगों से की गई है. रैली को संबोधित करते हुए देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां प्रदेश में सवर्ण आयोग के मुद्दे को दरकिनार करती आई है, लेकिन अब समय आ चुका है कि सवर्ण आयोग इकट्ठा होकर इन दोनों पार्टियों को मुंहतोड़ जवाब दें.
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. लेकिन इस बार देवभूमि क्षत्रिय संगठन इकट्ठा होकर प्रदेश के चारों उपचुनाव में नोटा का बटन दबाकर दोनों ही पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखाएगा. रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की राजनीति में ठाकुरों का दबदबा रहा है, लेकिन उसके बावजूद भी हिमाचल में सवर्ण आयोग का गठन नहीं हो सका.