सोलन: जिला सोलन में रविवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन (Dev Bhoomi Kshatriya Organization PC) के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर रुमित सिंह ठाकुर ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार सामान्य वर्ग आयोग (savarna samaj) को बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उन्होंने कहा कि स्वर्ण आयोग की मांग को लेकर उन्होंने आंदोलन चलाया था जिसके बाद दिसंबर में धर्मशाला में हुए विधानसभा सत्र में सरकार ने उन्हें 3 महीने में सामान्य वर्ग बनाने की बात कही थी, लेकिन 3 महीनों का समय पूरा होने को है.
23 फरवरी से बजट सत्र भी शुरू होने वाला है लेकिन सरकार ने इस को लेकर अभी तक कोई भी प्रारूप और कोई भी कमेटी तैयार नहीं की है. रुमित सिंह ठाकुर ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार 15 मार्च तक प्रदेश के 62 लाख स्वर्णों के सामने सामान्य वर्ग आयोग का प्रारूप रखती है तो सरकार का स्वागत है, वरना 16 मार्च को राजधानी शिमला में आक्रोश रैली (Dev Bhoomi Aakrosh Rally in Shimla) सरकार के खिलाफ निकाली जाएगी और राजधानी को पूरी तरह से जाम कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी.
उन्होंने कहा कि 16 मार्च को राजधानी शिमला में प्रदेश के 68 विधायक ऐसा माहौल देखेंगे जो उन्होंने आज तक पहले कभी भी नहीं देखा होगा. रुमित ने कहा कि प्रदेश के 62 लाख सवर्णों की भावनाओं के साथ प्रदेश की सरकार खिलवाड़ कर रही है, क्योंकि सरकार 4 बार पहले भी आयोग को बनाने के लिए मुकर चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अभी तक एक भी प्रतिशत कदम नहीं उठाया है, सरकार ने बैठक के लिए कहा था लेकिन ना कोई बैठक हुई और ना ही किसी तरह से कोई कार्य इस आयोग को लेकर किया जा रहा है.