सोलन:देवभूमि में एक बेहद ही खौफनाक हादसा पेश आया है. जहां एक टैक्सी चालक के सिर में किसी तेज धार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी गई है. जानकारी के अनुसार जिला सोलन के ध्यारीघाट क्षेत्र में बाबा बालक नाथ मंदिर के नीचे एक एचआर नंबर की टैक्सी में चालक का शव खून से लथपथ मिला है. घटना देर रात की बताई जा रही है.
जब सुबह ग्रामीण अपने गंतव्य तक जाने के लिए एनएच पर पहुंचे तो उन्होंने टैक्सी के दरवाजे पर खून के छींटे देखे. वहीं, उसमें एक चालक भी मौजूद था जिसके सिर से खून बह रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.