हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन: कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - Dharampur Railway Police

सोलन जिले के धर्मपुर इलाके में कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला. सूचना पर पहुंची धर्मपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी. फिलहाल रेलवे पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. युवक की पहचान जोगिंद्र सिंह निवासी धर्मपुर के रडोपेंद के रूप में हुई है.

dead body found on kalka shimla railway track in solan
फोटो.

By

Published : Oct 11, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 1:54 PM IST

कसौली/सोलन: विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर रविवार देर रात एक मृत व्यक्ति मिला. धर्मपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. रेलवे पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है, हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि व्यक्ति की मौत ट्रेन गुजरते समय हुई है या किसी अन्य कारण से हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 12 बजे धर्मपुर पुलिस को सूचना मिली कि धर्मपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी एक युवक रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच गिरा हुआ है. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद इसकी जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई.

धर्मपुर पुलिस की ओर से दी गई सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस की जीआरपी टीम एमएमयू अस्पताल पहुंची, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. युवक की पहचान जोगिन्द्र सिंह (32) निवासी धर्मपुर के रडोपेंद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जिस जगह व्यक्ति मृत मिला वहीं आसपास एक बैग व मोबाइल भी था. व्यक्ति की बाजू व शरीर पर गहरे घाव थे और खून से लथपथ था.

पुलिस थाना प्रभारी धर्मपुर राकेश रॉय ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. आगामी कार्रवाई के लिए रेलवे पुलिस को बताया गया है. रेलवे ब्रांच शिमला प्रभारी राज कुमार ठाकुर ने बताया कि व्यक्ति की मौत किस कारण हुई है. यह जांच का विषय है. रेलवे पुलिस जांच कर रही है. हर पहलू को ध्यान में रखा जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में दर्दनाक हादसा: पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो युवकों की मौत, एक घायल

Last Updated : Oct 11, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details