हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन: महिला का नहीं पुरुष का हाथ लेकर घूम रहा था कुत्ता, पुलिस को नाले में मिला शव

सोलन के शामती के समीप पुलिस को मिला हाथ महिला का नहीं पुरुष का था. व्यक्ति मूल निवासी झारखंड का है. पिछले कई माह से सोलन में रह रहा था, जोकि दिसंबर माह से (Dead body found in solan) गायब चला हुआ था. जिसकी मिसिंग रिपोर्ट सोलन थाना में भी परिजनों ने दर्ज करवाई है. शाम के समय सर्च कर रही पुलिस टीम को शामती के समीप रिहायशी क्षेत्र की झाड़ियों के साथ नाले में शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

dead body found near shamati of solan
सोलन में महिला का नहीं पुरुष का हाथ लेकर घूम रहा था कुत्ता

By

Published : Feb 21, 2022, 9:12 PM IST

सोलन:जिला सोलन केशामती के समीप (dead body found near shamati) पुलिस को मिला हाथ महिला का नहीं पुरुष का था. व्यक्ति मूल निवासी झारखंड का है. पिछले कई माह से सोलन में रह रहा था, जोकि दिसंबर माह से गायब चला हुआ था. जिसकी मिसिंग रिपोर्ट सोलन थाना में भी परिजनों ने दर्ज करवाई है. पुलिस को व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में शामती के समीप झाड़ियों से मिला है. जिसे कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के समय एक कुत्ते के मुंह में लोगों ने इंसानी हाथ के टुकड़े को देखा, जिससे लोगों को रौंगटे खड़े हो गए थे. यह कुत्ता इंसानी हाथ को अपने मुंह में लिए शहरी क्षेत्र तक पहुंच गया था. जिसकी (Dead body found in solan) सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से हाथ को कब्जे में लेने के बाद क्षेत्र में शव होने की आशंका को देखते हुए सर्च आपरेशन भी शुरू कर दिया था. जिसके तहत सोमवार को शिमला से डॉगस्क्वाड को भी मौके पर लाया गया था.

हालांकि शव को डॉग भी नहीं खोज पाया. शाम के समय सर्च कर रही पुलिस टीम को शामती के समीप रिहायशी क्षेत्र की झाड़ियों के साथ नाले में शव बरामद हुआ. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर, मामले की पुष्टि एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-सोलन में महिला का कटा हाथ मुंह में लेकर घूम रहा था कुत्ता, लोगों के उड़े होश

ABOUT THE AUTHOR

...view details