सोलन: कंडाघाट के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत झाझा के खड्यून धार के जंगल में बुधवार देर शाम को एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. यह खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली जो शव मिला है व काफी सड़ा गला है. देखने में ऐसा लग रखा है कि यह शव पिछले काफी दिनों से पड़ा हुआ है.
यह शव झाझा पंचायत के कोड़ो गांव के खड्यून धार (Dead body found in Solan) के जंगल में मिला है. लावारिस शव पर जंगल में पशुओं को चारा चरा रहे बच्चों की नजर पड़ी. जिसके बारे में बच्चों ने घर के सदस्यों को इस बारे में बताया. जिसके बाद लोगों ने इस कि सूचना चायल चौकी पुलिस को दी. इस दौरान मौके पर पूर्व प्रधान झाझा पंचायत व पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्म सिंह (तन्नू) ने पुलिस मौके पर हर संभव सहयोग दिया.