हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में मिला खून से लथपथ यूपी निवासी का शव, जांच में जुटी पुलिस - सोलन पुलिस

सोलन के थाना बद्दी के तहत आने वाले संडोली गांव में यूपी निवासी व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान अभिषेक शुक्ला उम्र 30 साल निवासी कानपुर के रुप में हुई है.

solan
सोलन

By

Published : Jul 29, 2020, 1:42 PM IST

सोलन: थाना बद्दी के तहत आने वाले संडोली गांव के खेतों में खून से लथपथ शव मिलने के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

मिली जानकारी के अनुसार संडोली के ग्रामीणों ने लगभग सुबह 9 बजे थाना में सूचना दी कि उनके गांव के खेतों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान मृतक के जेब से एक पर्स बरामद किया गया. वही, आधार कार्ड मिलने से मृतक की पहचान अभिषेक शुक्ला उम्र 30 साल निवासी कानपुर के रुप में हुई है.

वीडियो.

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि हेट्रो कंपनी के पीछे बने खेतों में एक युवक का शव बरामद किया गया है और प्रारंभिक जांच में युवक के सिर पर कुछ चोटों के निशान पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर गहनता से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:यमुना नदी के किनारे जुआ खेल रहे 7 लोगों से 30,480 रुपये बरामद, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details