सोलन: जिला के सुल्तानपुर में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. महिला की पहचान 45 वर्षीय मीरा देवी निवासी सुल्तानपुर के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
सोलन में फंदे से लटकता पाया गया 45 वर्षीय महिला शव, जांच में जुटी पुलिस - सोलन में 45 वर्षीय महिला का मिला शव
जिला के सुल्तानपुर में एक महिला द्वारा फंदा लगाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. महिला की पहचान 45 वर्षीय मीरा देवी निवासी सुल्तानपुर के रुप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार जिला के सुल्तानपुर की रहने वाली मीरा देवी करीब एक माह से घर से लापता थी. जिससे परिजनों ने पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा था. ऐसे में बीते रविवार को किसी व्यक्ति ने सुल्तानपुर के पास खंडहर बन चुके मकान में शव होने की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंची तो देखा कि सड़ी-गली हालत में फंदे से 45 वर्षीय मीरा देवी का शव लटका मिला. इसके बाद डीएसपी परमाणु योगेश रोल्टा ने भी मौके का दौरा किया.