सोलन: सोलन सदर थाना की ग्राम पंचायत शेर बनेड़ा के नाले से 50 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि शव 30 दिन पुराना है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
सोलन में नाले से बरामद हुआ 50 वर्षीय व्यक्ति का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - सोलन सदर थाना
सोलन सदर थाना की ग्राम पंचायत शेर बनेड़ा के नाले से 50 साल के व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव खराब हो जाने के कारण पुलिस को शिनाख्त करने में परेशानी हो रही है. साथ ही शव 30 दिन पुराना है.
मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना एसएचओ धर्म सेन नेगी ने बताया कि पुलिस को स्थानीय उपप्रधान द्वारा सूचित किया गया कि सेर बनेड़ा के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को सड़क तक लेकर आए.
धर्म सेन नेगी ने बताया कि शव बुरी तरह से खराब हो चुका है, जिससे शव की पहचान करन में मुश्किल हो रही है. उन्होंने बताया कि शव को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि शव की शिनाख्त हो सके.