हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आगामी आदेशों तक सोलन में जारी रहेगा कर्फ्यू, DC ने लोगों से की सहयोग की अपील - solan corona virus curfew

डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि जिला सोलन में आगामी आदेशों तक कर्फ्यू जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पहले की तरह सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके.

Dc Solan on curfew
Dc Solan on curfew

By

Published : May 25, 2020, 11:35 PM IST

सोलन: प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सोलन में कर्फ्यू अवधि को आगामी आदेशों तक जारी रहेगा. इस बारे डीसी सोलन ने कहा कि आगामी कर्फ्यू के आदेशों के बारे में सूचना दे दी जाएगी.

सोलन जिला में कर्फ्यू ढील पहले की तरह सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही रहेगी. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा.

डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि प्रदेश में और जिला सोलन में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर कर्फ्यू के समय को जारी रखा गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पहले की तरह सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते रहें ताकि कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके.

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को हर संभव सुविधा प्रदान की जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमें कोरोना से जंग जितनी है तो हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. साथ ही डीसी सोलन ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति उनके गांव या शहर में बाहर से आता है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दें.

डीसी सोलन केसी चमन द्वारा जारी आदेश पत्र

ये भी पढ़ें-हिमाचल की सीमाओं को सील करने की नहीं कोई योजना, जारी रहेगी लोगों की आवाजाही- CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details