सोलन: जिला सोलन के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में आज रात 12 बजे से मंलवार, 28 जुलाई सुबह छह बजे तक कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू किया गया है. यह निर्देश इस क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर डीसी सोलन की ओर से जारी किए गए हैं.
डीसी सोलन केसी चमन की ओर से घोषित आदेशों के अनुसार कर्फ्यू और लॉकडाउन के समय के दौरान किसी को भी आवाजाही के लिए अनुमति नहीं होगी. इन आदेशों के अनुसार बीबीएन क्षेत्र में सभी केन्द्रीय व राज्य सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक निगम, बैंक, वाणिज्यिक गतिविधियां और औद्योगिक गतिविधियां बंद रहेंगी. 28 जुलाई के बाद पहले से अधिसूचित कन्टेनमेंट जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा.
लॉकडाउन के समय के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बीबीएन क्षेत्र में रहने वाले उन व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने के लिए टीमें तैनात करेगा, जिनमें जुखाम व आईएलआई रोग के लक्षण पाए जा रहे हों. इस क्षेत्र में एक्टिव केस फाइडिंग अभियान भी चलाया जाएगा.
इन आदेशों की पालना के लिए पुलिस विभाग को भी आदेश दिए गए हैं और लोगों से इस समय के दौरान अपने घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. आदेशों की अवेहलना करने पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.