सोलनः आषाढ़ महीने में शूलिनी माता के मेले का आयोजन किया जाता है. मां शूलिनी का मेला साल में एक बार आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते मेला हो पाना मुश्किल है. हर साल मेले के दौरान कई रीति रिवाज होते हैं, लेकिन इस बार इसमें बदलाव किया गया है.
19 और 21 जून, 2020 को सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी के मन्दिर में पारम्परिक पूजा-अर्चना और बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र होने से रोकने के लिए डीसी सोलन केसी चमन की ओर से एहतियातन धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए हैं.
इन जगहों पर होगी वाहनों की आवाजाही बंद
इन आदेशों के अनुसार 19 जून को सुबह 11 बजे से शाम 03 बजे तक और 21 जून को 1 बजे से 3 बजे तक लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सोलन से पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन तक, पुराना उपायुक्त कार्यालय सोलन से कोटला नाला चौक, शिल्ली मार्ग पर जौणाजी मार्ग सम्पर्क बिन्दु तक और लोअर बाजार, गंज बाजार, लक्कड़ बाजार, सर्कलुर रोड़, अप्पर बाजार से ओल्ड कोर्ट रोड़ तक वाहनों व लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी.