हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ठोडो ग्राउंड में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा - उपायुक्त सोलन के.सी. चमन

26 जनवरी, 2021 गणतंत्र दिवस समारोह ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा. उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश के एक राज्य के रूप में 50 वर्ष पूरे करने के अवसर पर सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में विभिन्न विभागों की ओर से सोलन के विकास को दर्शाती एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. प्रदर्शनी का शुभारंभ 26 जनवरी, 2021 को समारोह के मुख्य अतिथि की ओर से किया जाएगा.

DC KC chaman organised meeting regarding Republic day celebration in Solan
DC KC chaman organised meeting regarding Republic day celebration in Solan

By

Published : Jan 12, 2021, 7:47 PM IST

सोलन: जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी उपायुक्त सोलन केसी चमन ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह ठोडो मैदान में मनाया जाएगा.

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेश वासियों एवं जिला वासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. मुख्यातिथि द्वारा सुबह11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण किया जायेगा.

होमगार्ड्स की टुकड़ियां करेंगी मार्चपास्ट

इस अवसर पर पुलिस की ओर से होमगार्ड्स की टुकड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा. के.सी. चमन ने कहा कि इस वर्ष का गणतंत्र दिवस प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए विशेष है. 25 जनवरी, 2021 को हिमाचल प्रदेश अपने पूर्ण राज्यत्व के 50 स्वर्णिम वर्ष पूरे कर रहा है.

थीम पर आधारित होंगे कार्यक्रम

इस अवसर से सभी को परिचित करवाने तथा हिमाचल की विकास गाथा को जन-जन तक पंहुचाने के लिए सीएम जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार 25 जनवरी, से 24 जनवरी, 2022 तक वर्ष पर्यन्त विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह कार्यक्रम प्रदेश के अस्तित्व के 50 वर्ष थीम पर आधारित होंगे.

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश के एक राज्य के रूप में 50 वर्ष पूरे करने के अवसर पर सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में विभिन्न विभागों की ओर से सोलन के विकास को दर्शाती एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. प्रदर्शनी का शुभारंभ 26 जनवरी, 2021 को समारोह के मुख्य अतिथि की ओर से किया जाएगा.

प्रदर्शनी में मुख्यत प्रदेश विद्युत बोर्ड, कृषि, बागवानी, उद्योग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा भिन्न-भिन्न माध्यमों से सोलन के एक जिला के रूप में विकास की जानकारी प्रस्तुत की जाएगी.

संस्थाओं को किया जाएगा सम्मानित

उन्होंने कहा कि कहा कि इस अवसर पर कोविड-19 महामारी के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं एवं अन्य को सम्मानित भी किया जाएगा. कोविड-19 के कारण इस वर्ष के जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे.

केसी चमन ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला स्तरीय समारोह समय-समय पर इस दिशा में जारी निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जाएगा. उन्होंने नगर परिषद को निर्देश दिए कि समारोह से पहले एवं बाद में समारोह स्थल सहित शहर को सेनिटाइज किया जाए. उन्होंने अन्य सम्बद्ध विभागों को भी सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details