हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

विजयदशमी के मौके पर सोलन में आयोजित हुआ दंगल, पहलवानों ने दिखाया दमखम - ठोडो मैदान में कार्यक्रम

विजयदशमी पर्व के अवसर पर जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस दौरान दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ.

Dangal organized in Solan

By

Published : Oct 8, 2019, 7:49 PM IST

सोलनः विजयदशमी पर्व के अवसर पर जिला सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दशहरे को धूमधाम से मनाने के लिए लोगों का भारी हुजूम दोपहर बाद से ही मैदान में एकत्रित होना शुरु हो गया. इस दौरान लोगों ने यहां की विख्यात कुश्ती प्रतियोगिता का भी आनंद लिया.

सोलन में दशहरा में आयोजित दंगल की शुरुआत जिलाधीश सोलन केसी चमन द्वारा अखाड़ा पूजन के बाद हो गई. इसके बाद विधिवत पूजा अर्चना के साथ डीसी सोलन ने दंगल की शुरुआत करवाई. जिसमें दूर दराज क्षेत्रों से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.

वीडियो.

दंगल की शुरुआत छोटे बच्चों की कुश्तियों से हुई. जिन्होंने अपने करतब दिखाते हुए सबका मन मोह लिया. वहीं, इस दंगल में पंजाब, हरियाणा और अन्य कई राज्यों के भी पहलवान दंगल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. दंगल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए.

ये भी पढ़ें- सर्पदंश के सस्ते इलाज पर शोध करेंगे हिमाचल के डॉ. भारती, रेबीज की रोकथाम पर खोजा है सबसे सस्ता इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details