कसौली/सोलन: परवाणू में रहने वाले एक बुजुर्ग से इलाज के नाम पर ठगी का मामला सामने आया (Old man cheated in Parwanoo ) है. ऑनलाइन खोजे गए पतंजलि के एक नंबर पर पतंजलि योगपीठ में इलाज के नाम पर उनसे किसी ने 1 लाख 57 हजार रुपए ठग लिए. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शिमला के न्यू फ्लावर डेल के स्थाई निवासी कमल कृष्ण शाह जो वर्तमान में परवाणू के सेक्टर-4 में रह रहे हैं ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बीते 23 अगस्त को वह अपनी घुटने की बीमारी के इलाज के लिए पंचकुला डॉक्टर से परामर्श लेने गए थे.
वहां उसे सर्जरी की सलाह दी गई, लेकिन 70 साल की आयु होने के कारण वे सर्जरी नहीं करवाना चाहते (Cyber Fraud in Parwanoo) थे. इस पर उन्होंने इलाज के लिए पंतजलि योगपीठ जाने का निर्णय लिया. पंतजलि आश्रम जाने से पहले डाॅक्टर से संपर्क के लिए गुगल से नंबर खोजा. इस पर मिले दो नंबरों पर संपर्क करने के बाद डाॅक्टर सुनील का नंबर दिया गया. डॉक्टर सुनील ने बातचीत के दौरान बताया कि एक सप्ताह के इलाज के लिए सभी सुविधाओं से पूर्ण कमरा व इलाज का खर्चा 45,500 रुपए आएगा. जिसका अग्रिम 50% आपको तत्काल जमा करवाना होगा.