सोलनःकोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जिले में लगे कर्फ्यू में ढील के समय में बदलाव हुआ है. जिले में किराना, दूध, ब्रेड, फल, सब्जी, मीट, मछली, अन्य बिना पके खाद्य पदार्थ तथा पशु चारा एवं कीटनाशक का विक्रय कर रही दुकानें अब सुबह 8 बजे से दिन में 11 बजे तक खुली रहेंगी.
जिला प्रशासन द्वारा तय समयसारिणी में लोग आवश्यक सामान खरीद पाएंगे. इसके अलावा अब दवा की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खोलने के आदेश जारी किए हैं, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि इस समयावधि में भी घरों से बाहर किसी भी स्थान पर पांच या इससे अधिक लोग एकत्र नहीं होंगे. इस अवधि में लोग केवल अपने आवास से आवश्यक खरीददारी करने या आवश्यक सेवाओं तक एवं वापिस आवास ही आ-जा सकते हैं.