सोलन: शूलिनी मेले के अवसर पर पशु पालन विभाग द्वारा एक गोवंश प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न नस्लों के गोवंश पशु पालकों द्वारा लाए गए थे. इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. वहीं, प्रदर्शनी में आई विभिन्न नस्लों की गायों के बारे में भी जानकारी हासिल की. इनमें साहीवाल, रेड सिंधी, गिर व अन्य शामिल हैं. इस दौरान बेहतरीन तरीके से पशुओं की देखभाल लिए जाने वाले पशुपालकों को सम्मानित भी किया गया.
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि 2 साल (Cow exhibition in Shoolini fair solan) पहले गोवंश प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया गया था. कोरोना के चलते 2 साल तक यह प्रदर्शनी नहीं लग पाई, लेकिन इस साल इस प्रदर्शनी को महत्वता दी गई है. उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपरा से जुड़े हुए किसान जो किसानी करता है वह पशुपालन भी करता है. यही वर्षों से आ रही परंपरा है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में 80 गाय हिस्सा ले रही हैं.