हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Shoolini fair solan: राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में लगाई गई गोवंश प्रदर्शनी, स्वास्थ्य मंत्री ने किया शुभारंभ

शूलिनी मेले के अवसर पर पशु पालन विभाग (state level Shoolini fair solan) द्वारा एक गोवंश प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. बता दें कि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि 2 साल पहले गोवंश प्रदर्शनी (Cow exhibition in Shoolini fair solan) लगाने का निर्णय लिया गया था. कोरोना के चलते 2 साल तक यह प्रदर्शनी नहीं लग पाई, लेकिन इस साल इस प्रदर्शनी को महत्वता दी गई है.

state level Shoolini fair
राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में लगाई गई गोवंश प्रदर्शनी

By

Published : Jun 25, 2022, 3:09 PM IST

सोलन: शूलिनी मेले के अवसर पर पशु पालन विभाग द्वारा एक गोवंश प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न नस्लों के गोवंश पशु पालकों द्वारा लाए गए थे. इस दौरान सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. वहीं, प्रदर्शनी में आई विभिन्न नस्लों की गायों के बारे में भी जानकारी हासिल की. इनमें साहीवाल, रेड सिंधी, गिर व अन्य शामिल हैं. इस दौरान बेहतरीन तरीके से पशुओं की देखभाल लिए जाने वाले पशुपालकों को सम्मानित भी किया गया.

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि 2 साल (Cow exhibition in Shoolini fair solan) पहले गोवंश प्रदर्शनी लगाने का निर्णय लिया गया था. कोरोना के चलते 2 साल तक यह प्रदर्शनी नहीं लग पाई, लेकिन इस साल इस प्रदर्शनी को महत्वता दी गई है. उन्होंने कहा कि यह हमारी परंपरा से जुड़े हुए किसान जो किसानी करता है वह पशुपालन भी करता है. यही वर्षों से आ रही परंपरा है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में 80 गाय हिस्सा ले रही हैं.

राज्य स्तरीय शूलिनी मेले में लगाई गई गोवंश प्रदर्शनी

उन्होंने लोगों से अपील की है कि गोवंश को सड़क पर ना छोड़कर उनका पालन पोषण करें, क्योंकि वह आपके एक परिवार का ही सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि गोवंश प्रदर्शनी (state level Shoolini fair solan) का मुख्य उदेश्य जिले भर में पाले जा रहे कुछ अच्छे (Shoolini fair solan) पशुओं की प्रदर्शनी करना है, ताकि भारतीय नस्ल पशु पालन को बढ़ावा मिले. प्रदर्शनी में लगभग 80 पशु भाग ले रहे हैं, उनकी एक टीम बनाई गई जो प्रदर्शनी में जज करेंगे और प्रत्येक श्रेणी में जो भी सबसे अच्छा पशु होगा उसे पुरस्कार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Breaking: लोकसेवा आयोग के चेयरमैन व मेंबर को पेंशन, कैबिनेट में हो रही चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details