हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Vaccination in Solan: सोलन में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान, पहले दिन जिला के 34 केंद्रों पर लगाई जा रही वैक्सीन - vaccination campaign in himachal

हिमाचल प्रदेश में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign in himachal) शुरू हो गया है. आज सोलन में भी जिले के करीब 34 केंद्रों पर 100-100 बच्चों को वैक्सीन लगाई (Vaccination in Solan) जा रही है. क्सीन लगाने आए बच्चों समेधा, प्रीति और काम्या का कहना था कि सरकार द्वारा बच्चों को वैक्सीन लगाने का फैसला काबिले तारीफ है. उन्होंने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका वैक्सीनेशन हो गया है. इसे लेकर वे बहुत खुश हैं.

vaccination in solan
फोटो.

By

Published : Jan 3, 2022, 2:32 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 2:51 PM IST

सोलन: देश और प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं अब बढ़ते कोरोना माललों के बीच कोरोना वायरस के नए वेरियंट ओमीक्रोन भी कहीं ना कहीं लोगों की चिंता का कारण बन रहा है. इसी बीच केंद्र सरकार ने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कोरोना वैक्सीन लगाने (COVID VACCINATION STARTED) का फैसला लिया. हिमाचल प्रदेश में भी 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान (vaccination campaign in himachal) शुरू हो गया है. आज सोलन में भी जिले के करीब 34 केंद्रों पर 100-100 बच्चों को वैक्सीन (Vaccination in Solan) लगाई जा रही है.

वहीं, वैक्सीन लगाने आए बच्चों समेधा, प्रीति और काम्या का कहना था कि सरकार द्वारा बच्चों को वैक्सीन लगाने का फैसला काबिले तारीफ है. उन्होंने केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका वैक्सीनेशन हो गया है. इसे लेकर वे बहुत खुश हैं. वैक्सीन लगाने के बाद अब वह कोरोना संक्रमण से अपना बचाव सही तरीके से कर पाएंगे.

वीडियो.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि आज से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया जा रहा है, इसके लिए विभाग द्वारा 34 केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर सुबह से ही बच्चों का आना शुरू हो चुका है. उन्होंने बच्चों से अपील की है कि वे अपने साथ आधार कार्ड लेकर आए, ताकि वैक्सीन लगाने का सर्टिफिकेट उनके नंबर पर आ सके. उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर 35 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का टारगेट स्वास्थ्य विभाग द्वारा रखा गया है.बता दें कि हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जिला सोलन में भी आज से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए शुरू हो चुका है. जिला के 34 केंद्रों पर 100-100 बच्चों को वैक्सीनेशन लगाई जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग 10 दिनों के भीतर जिला मे 35 सौ बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर कांपी धरती, लाहौल स्पीति और किन्नौर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

Last Updated : Jan 3, 2022, 2:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details