सोलन: अर्की में ट्रक की चपेट में आने से डाबर नम्होल निवासी स्कूटी सवार दंपति की मौत का मामला सामने आया है. शिमला-मंडी नेशनल हाईवे 205 पर दसेरन पेट्रोल पंप के पास ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दंपति की मौके पर मौत हो गई.
मृतकों कि पहचान बालकिशन(54) व कांता देवी(50) निवासी नम्होल के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब मृतक दंपति मलोखर से अपने घर की तरफ स्कूटी पर आ रहे थे. दसेरन के पास सीमेंट से लदे ट्रक को ओवरटेक करते हुए ट्रक के टायर के नीचे आ गए. पेट पर से टायर निकलने की वजह से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
सड़क हादसे में दंपति की मौत हालांकि, दोनों ने हैलमेट भी पहन रखे थे. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई है. पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक चालक और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक दंपति के शवों को भी कब्जे में लिया. अर्की अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जायेंगे.
थाना प्रभारी एम एस ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक चालक और ट्रक को कब्जे में लेकर एम वी एक्ट की धारा 279 और 304ए के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:जयराम सरकार के बजट 2020 पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों और जनप्रतिनिधियों की राय