हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वार्ड नंबर 9 की समस्याओं को लेकर पार्षद सुरजीत सिंह ने ईओ नगर परिषद बद्दी को सौंपा ज्ञापन - बद्दी लेटेस्ट न्यूज

वार्ड नंबर 9 के पार्षद सुरजीत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद बद्दी इओ से मिला और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.

Councilor submitted a memorandum to EO MC Baddi regarding the problems of ward number 9 in baddi
फोटो.

By

Published : Sep 8, 2021, 10:01 PM IST

बद्दी/सोलन: वार्ड नंबर 9 के पार्षद सुरजीत सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का एक प्रतिनिधिमंडल नगर परिषद बद्दी इओ से मिला और अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रह रहे लोगों के सामने आ रही समस्याओं को लेकर जानकारी दी.

पार्षद सुरजीत चौधरी ने बताया कि बार-बार सूचित करने के बावजूद भी न तो सीवरेज की समस्या ठीक हुई और न ही गंदगी से लोगों को निजात मिली है. जब भी सीवरेज को लेकर नगर परिषद को सूचना दी जाती है तो वह जलशक्ति बोर्ड के जेई को संपर्क करने के लिए कहते हैं मगर जेई अपना कभी फोन नहीं उठाता है. फेस तीन में अमरावती की सड़क तीन सालों में तीन बार बन चुकी है, लेकिन गुणवत्ता के अभाव में वह बार-बार खराब हो रही है.

सुरजीत चौधरी ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को जिताने के लिए आनन फानन में लगभग पांच करोड़ के कार्य करवाए गए थे. जो अभी तक पूरे नहीं हो पाए. जिसके चलते लोगों को भारी समस्या आ रही है. जिसके कारण लोग यहां पर रहने को तैयार नहीं है.

वार्ड नंबर 9 में फैली गंदगी.

नप को उन्होंने दो सप्ताह का समय दिया गया है. अगर यह समस्या दूर नहीं होती है तो वह मजबूरन फेस तीन के चौक पर धरने पर बैठ जाएंगे. जरूरत पड़ने पर चक्का जाम भी करेंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद बद्दी की होगी.

वहीं, पार्षद के साथ आए हाउसिंग बोर्ड फेस 1 और 2 के रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के प्रधान संजीव कौशल ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड में पिछले कई समय से पेयजल की समस्या है लेकिन यहां पर कोई इसे दूर नहीं कर रहा है. लोगों ने अपने जीवन की कमाई से यहां पर मकान बनाए हैं पर नगर परिषद द्वारा सुविधाएं ना देने के चलते अब वह अपने मकान छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं.

उधर, इओ अजमेर सिंह ने बताया कि सीवरेज, सफाई व सड़क के सुधार करने का पूरा प्रयास किया जाएगा. बरसात के चलते काम रूके हुए हैं. जल शक्ति विभाग को सीवरेज लाईन खोलने को कहा गया है. अधूरे कार्यों को जल्द ही पूरा करा दिया जाएगा. अमरावती सड़क को ठेकेदार को ठीक करने को कहा गया है. ठेकेदार को इस मार्ग को तीन साल तक खराब होने पर ठीक करने का ठेका भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें-खुशखबरी: हिमाचल में बढ़ा दुर्लभ हिम तेंदुए का कुनबा, स्नो लैपर्ड का मूल्यांकन करने वाला देश का पहला राज्य हिमाचल

ABOUT THE AUTHOR

...view details