सोलन:जिला सोलन के बद्दी में शनिवार को राज्य विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीस हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए फायर अधिकारी देवेंद्र कुमार को रविवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी अधिकारी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
बता दें कि रविवार को ही विजिलेंस की एक टीम ने आरोपी के बद्दी में स्थित घर व कार्यालय के रिकॉर्ड की जांच की जिससे आरोपी की संपत्ति को लेकर जानकारी मिल सके. जिला के बद्दी फायर विभाग में तैनात फायर अधिकारी ने एनओसी देने के बदले रिश्वत की मांग की थी. फायर ऑफिसर बद्दी को विजीलेंस की टीम ने शनिवार शाम 6 बजे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था.