सोलन:हिमाचल प्रदेश में जहां एक और कोरोना संक्रमण के मामलो की रफ्तार धीमी होती जा रही है वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, जिला सोलन में भी लगातार कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़े में इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित दिखाई दे रहा है. वीरवार को भी जिला सोलन में कोरोना संक्रमण से 3 महिलाओं समेत एक पुरुष की मौत हुई है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि आज जिलाभर से 571 लोगों के सैंपल लिए गए थे जिसमें से आरटीपीसीर के जरिए 23 और रेट टेस्टिंग के माध्यम से 127 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव बाकी है. उन्होंने बताया कि आज सोलन ब्लॉक में 20, नालागढ़ ब्लॉक में 21, धर्मपुर ब्लॉक में 65, अर्की में 25, चंडी में 02 और 07 मामले जिला में अन्य जगह पर पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि आज धर्मपुर ब्लॉक के परवाणु में फैक्ट्री में कांटेक्ट ट्रेसिंग के दौरान ज्यादा मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.