हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में हटाई गईं कोरोना बंदिशें, जयराम कैबिनेट की बैठक 7 अप्रैल को, पढे़ं बड़ी खबरें

हिमाचल में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू किए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया (Corona restrictions in Himachal Pradesh) है. इस संबंध में शुक्रवार को सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. हालांकि, मास्क और हाथ को साफ रखने के आदेश अभी जारी रहेंगे. हिमाचल में इस साल गर्मी का आलम यह है कि इस बार मार्च महीने में कई सालों के रिकॉर्ड टूट (Highest temperature recorded in Himachal) गए हैं. मार्च माहीने में तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल महीने में भी इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के आसार बन गए हैं. पढे़ं बड़ी खबरें...

hp hindi news
हिमाचल हिंदी समाचार

By

Published : Apr 1, 2022, 7:03 PM IST

हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में हटाई गईं कोरोना बंदिशें, मास्क लगाना जरूरी:हिमाचल में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू किए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया (Corona restrictions in Himachal Pradesh) है. इस संबंध में शुक्रवार को सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. हालांकि, मास्क और हाथ को साफ रखने के आदेश अभी जारी रहेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल के खजाने को 4481 करोड़ की राहत, एक वित्तीय वर्ष में एक हजार करोड़ से अधिक बढ़ा GST कलेक्शन:हिमाचल सरकार के खजाने (GST collection in Himachal) को बड़ी राहत मिली है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में जीएसटी कलेक्शन 4481 करोड़ रुपए रहा है. आंकड़ों के अनुसार मार्च, 2022 में जीएसटी संग्रह में 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ यह 344 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च, 2021 में यह 263 करोड़ रुपये था. विभाग का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में भी जीएसटी कलेक्शन को और अधिक (GST collection increased) बढ़ाना है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पहाड़ों पर गर्मी से हाल बेहाल, मार्च महीने में टूटे सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में भी नहीं मिलेगी राहत:हिमाचल में इस साल गर्मी का आलम यह है कि इस बार मार्च महीने में कई सालों के रिकॉर्ड टूट (Highest temperature recorded in Himachal) गए हैं. मार्च माहीने में तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल महीने में भी इस बार रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के आसार बन गए हैं. मौसम विभाग द्वारा मैदानी इलाकों में लू का अलर्ट (Heat wave alert in Himachal) भी जारी किया गया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल कैबिनेट की बैठक 7 अप्रैल को, बड़ी संख्या में खुल सकते हैं रोजगार के द्वार:7 अप्रैल को जयराम मंत्रिमंडल की बैठक (Himachal cabinet meeting) संभावित है. बैठक में 4 हजार प्री-प्राइमरी अध्यापकों की भर्ती पर भी फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शिमला नगर निगम चुनावों को लेकर भी रणनीति बन सकती है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

फोरलेन के लिए बनी सब कमेटी की बैठक, महेंद्र सिंह ने प्रभावितों को दिलाया उचित कार्रवाई का आश्वासन:प्रदेश के फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के लिए चार वर्ष पहले (HIMACHAL FOURLANE AFFECTED) बनी मंत्रीमंडल की सब कमेटी की पहली बैठक आज शुक्रवार को मंडी में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सब कमेटी के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने (Mahender Singh Thakur on fourlane affected) की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

छात्र अभिभावक मंच की मांग, पंजाब की तर्ज पर हिमाचल में भी निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने पर लगे पाबंदी:पंजाब सरकार ने फैसला लिया है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकेगा. वहीं, दूसरे फैसले के मुताबिक, कोई भी स्कूल अभिभावक को किसी खास दुकान से किताब या ड्रेस खरीदने के लिए नहीं कहेगा. इसी को देखते हुए छात्र अभिभावक मंच ने (Chhatra Abhibhavak Manch) हिमाचल में भी पंजाब की तर्ज पर यह फैसला लेने की प्रदेश सरकार की मांग की है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Pariksha pe charcha 2022: बिलासपुर के छात्र सात्विक से PM मोदी ने जाना डिजिटल मॉडल:परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम (Pariksha pe charcha 2022) के दौरान हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के छात्र सात्विक उपाध्याय (Satwik upadhyay of Jawahar Navodaya Vidyalaya) के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके मॉडल को लेकर चर्चा की और उनका डिजिटल मॉडल भा जाना. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में आम आदमी पार्टी ने 3 लाख सदस्यों का किया दावा, कहा- BJP और कांग्रेस का होगा सफाया:इस साल के अंत में हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के पहाड़ों पर कब्जा करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली (Aam Aadmi Party in Himachal) है. इसी के तहत पार्टी द्वारा 6 अप्रैल को मंडी में रैली का आयोजन किया गया है. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान उपस्थित रहेंगे. वहीं पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश के अंदर 3 लाख सदस्य बनाने का दावा किया (himachal assembly election 2022) है. साथ ही जीत का दावा भी किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

परीक्षा पे चर्चा: हिमाचल के स्कूलों में भी प्रसारित हुआ कार्यक्रम, छात्रों को पीएम मोदी ने दिए शिक्षा के टिप्स:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम (Pariksha Pe Charcha Program) के जरिए छात्रों से संवाद किया. बॉयज स्कूल मंडी में इस कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ विशेष रूप से उपस्थित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ग्रामीणों का आरोप: HPPCL सतलुज नदी में फेंक रही मलबा, सेब के बगीचों पर भी पड़ रहा प्रभाव:हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के तहत कई कार्य निर्माणाधीन हैं. इन निर्माणाधीन कार्यों के दौरान निकलने वाले मलबे को सतलुज नदी में फेंका जा रहा है. ये कहना है स्थानीय ग्रामीणों का. लोगों का कहना है कि मलबे को रात के अंधेरे व दिन के समय गुपचुप तरीके से सतलुज नदी पर (Debris being dumped in Sutlej river) फेंकना आम बात हो गयी है. पुलिस प्रशासन और वन विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें :रियल नाग-नागिन का डांस देख आप रह जाएंगे हैरान

ABOUT THE AUTHOR

...view details