सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में इन दिनों कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिले में 1200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार को आई एक गर्भवती महिला के कोविड टेस्ट में संक्रमित होने के बावजूद उसे निगेटिव बताकर डिस्चार्ज कर दिया गया. अब इस महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कोरोना संक्रमित महिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के बारे में बता रही है.
वीडियो में महिला बता रही है कि वह तीन दिन से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एडमिट थी, महिला ने बताया कि वह गर्भवती है और अस्पताल के गायनी वार्ड में एडमिट थी. इस बीच उसके सैंपल कोरोना जांच के लिए गए जिसमें वह निगेटिव पाई गई और उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
उसके बाद महिला सोलन बाजार में घूमी और ढाबे पर खाना खाया. वहीं, देर शाम महिला को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फोन आया कि वह पॉजिटिव है. महिला ने कहा कि जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी और निगेटिव बताई गई इसमें किसकी गलती है. वह इस दौरान कई लोगों से मिली है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
खाने में मिला कीड़ा तो फिर बना डाला वीडियो
वहीं, महिला को जिस कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है वहां की भी दयनीय स्थिति को दिखाते हुए महिला ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है. जिसमें वह कोविड सेंटर की स्थिति के बारे में बता रही है. सेंटर में उसे दिए गए खाने में कीड़ा मिला, जिसके बाद उसने उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया है.