सोलनःउपमंडल नालागढ़ में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है. मंगलवार को सीआरआई कसौली में कोरोना जांच के लिए जिला सोलन से 196 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 195 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं और एक सैंपल पॉजिटिव आया है.
बताया जा रहा है कि कोरना संक्रमित व्यक्ति 5 मई को दिल्ली से नालागढ़ पहुंचा था और उसी दिन से नालागढ़ कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में क्वारंटाइन सेंटर में ठहरा हुआ था. व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर उसे दो दिन पहले आइसोलेशन वार्ड सीएचसी नालागढ़ में दाखिल किया गया था. व्यक्ति की रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
मामले पर जानकारी देते हुए तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उसकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली से है. व्यक्ति को नालागढ़ पहुंचते ही क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि गर्ल्स हॉस्टल नालागढ़ के आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज करवा कर सील करने की प्रक्रिया जारी है और युवक को बद्दी स्थित कोविड-19 केयर सेंटर में भेज दिया गया है.