सोलन/बद्दी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना विभिन्न जिलों में कोविड-19 के नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच दून विधायक और नालागढ़ के पूर्व विधायक के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. इन दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
बता दें कि कुछ दिन पहले मानपुरा क्वारंटाइन सेंटर में जो पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हीं के संपर्क में आने के कारण दून विधायक और नालागढ़ के पूर्व विधायक को होम क्वारंटीन कर दिया गया था. दोनों के कोरोना सैंपल भी लिए गए थे. वहीं, सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पूर्व विधायक नालागढ़ और दून विधायक ने राहत की सांस ली है.
जिला सोलन में कोरोना वायरस के एक साथ 3 मामले सामने आए हैं. दिल्ली से लौटे रामशहर के मां और बेटा संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा तीसरा संक्रमित शख्स भूड के पास का है. ओपीडी में लिए रैंडम सैंपल से हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो गया है. अब प्रदेश में 201 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.