हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: दून MLA और नालागढ़ के विधायक की रिपोर्ट आई नेगटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस - corona virus

दून विधायक और नालागढ़ के पूर्व विधायक के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. इन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव पाई गई प्रवासी महिला ने बद्दी प्रशासन की नींद उड़ा दी है. वह बीते दिनों से कई लोगों के संपर्क में आई है.

Corona Negative  Report of MLA of Doon and Nalagarh
नालागढ़ के विधायक की रिपोर्ट आई कोरोना नेगटिव

By

Published : May 28, 2020, 8:39 PM IST

सोलन/बद्दी: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना विभिन्न जिलों में कोविड-19 के नए केस सामने आ रहे हैं. इस बीच दून विधायक और नालागढ़ के पूर्व विधायक के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. इन दोनों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

बता दें कि कुछ दिन पहले मानपुरा क्वारंटाइन सेंटर में जो पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हीं के संपर्क में आने के कारण दून विधायक और नालागढ़ के पूर्व विधायक को होम क्वारंटीन कर दिया गया था. दोनों के कोरोना सैंपल भी लिए गए थे. वहीं, सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पूर्व विधायक नालागढ़ और दून विधायक ने राहत की सांस ली है.

वीडियो रिपोर्ट

जिला सोलन में कोरोना वायरस के एक साथ 3 मामले सामने आए हैं. दिल्ली से लौटे रामशहर के मां और बेटा संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा तीसरा संक्रमित शख्स भूड के पास का है. ओपीडी में लिए रैंडम सैंपल से हुआ है. इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 200 के पार हो गया है. अब प्रदेश में 201 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

वहीं, तीसरे मामले में जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वह कुछ दिन पहले पिकअप से बिना पास बनाए बद्दी पहुंची थी. प्रशासन प्रवासी महिला के संपर्क में आए लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रही है. फिलहाल लगभग उसके परिवार के 7 लोग हैं. जिनमें से 2 बच्चे भी शामिल है जो कि महिला के सीधे संपर्क में आए हैं.

चौंकाने वाली बात तो यह है कि महिला करोना संक्रमित जिस दुकान में रह रही थी, उस दुकान से रोजाना उसका ससुर दर्जनों दुकानों पर चाय देने जाता है. जिससे आसपास के दुकानदारों और उनके संपर्क में आए लोगों में भय का माहौल है.

ये भी पढ़ें:सोलन में मां-बेटे समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित, हिमाचल में एक्टिव मामले 200 के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details