सोलन: प्रदेश में लगातार कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, कोरोना से मौतें भी अब देखने को मिल रही है. प्रदेश में अब तक करीब 550 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में अब प्रदेश सरकार भी नियमों में सख्ती कर रही है. प्रदेश के 4 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
सोलन में कोरोना का कहर
जिला सोलन में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सोलन में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं. यह सभी मामले क्षेत्रीय अस्पताल में रैपिड एंटीजन टेस्ट में आए हैं. जिला क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में 94 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें 26 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं.
एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव
सोलन शहर के मशहूर रेस्टोरेंट कारोबारी सहित परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव आए हैं. इसमें 73 वर्षीय और 40 वर्षीय महिला के अलावा 54 वर्षीय और 42 वर्षीय पुरुष शामिल है. यही नहीं जिला किन्नौर के डाकघर टापरी की शोल्टू कॉलोनी के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इन सभी का क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोरोना का टेस्ट किया गया था. इनमें 3 और 8 वर्ष की उम्र के दो बच्चे भी शामिल है.
कोरोना का प्रभाव