हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

161 जवानों ने 42 दिन की कड़ी ट्रेनिंग के बाद ली देश सेवा की शपथ, GTC सुबाथू में हुआ समारोह - GTC सुबाथू में हुआ समारोह

सुबाथू के GTC में 42 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद रविवार को 161 जवानों ने देशसेवा की शपथ (Passing out parade in Gtc subathu) ली. सेना के जवानों का यह अंतिम बैच था. इसके बाद अब यहां अग्निवीरों का ही प्रशिक्षण होगा. इस दौरान जवानों की एक टुकड़ी ने अपने शारीरिक फिटनेस का परिचय भी दिया. पढ़ें पूरी खबर...

convocation parade of Jawans in subathu
convocation parade of Jawans in subathu

By

Published : Sep 4, 2022, 5:47 PM IST

कसौली/सोलन: गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू (14 GTC) में 42 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद रविवार को 161 जवानों ने देशसेवा की शपथ (convocation parade of Jawans in subathu) ली. सेना के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम (subathu Salaria Stadium) में सुबह जवान भारतीय सेना की वर्दी में शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे. भारतीय सेना की वर्दी पहन इस पल को देखने के लिए नेपाल से जवानों के अभिभावक भी पहुंचे थे. सेना के जवानों का यह अंतिम बैच है. इसके बाद अब अग्निवीरों का ही प्रशिक्षण होगा.

कोर्स के इन जवानों के शपथ समारोह के दौरान कर्नल ऑफ दी रेजीमेंट (अति विशिष्ट सेना मेडल, युद्ध सेना मेडल) से सम्मानित ले. जनरल संजीव चौहान ने दीक्षांत परेड़ का निरीक्षण किया. इस मौके पर ब्रिगेडियर आरएस राणा भी विशेष तौर से मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह के शुभारंभ पर स्टेडियम में सबसे पहले राष्ट्रीय गान की धुन के साथ तिरंगा लिए सेना की एक टुकड़ी ने एंट्री की. तिरंगे के सम्मान में सेना के अधिकारियों सहित नेपाल से आए जवानों के अभिभावकों ने भी अपने स्थान पर खड़े होकर सलामी दी.

इसके बाद ले. जनरल संजीव चौहान ने तीन सितारा सेना के वाहन में दीक्षांत परेड़ (Passing out parade in Gtc subathu) का निरीक्षण किया. वहीं, सेना के धर्मगुरु सूबेदार रामकृष्ण द्विवेदी ने 161 जवानों को भारतीय संविधान का पालन करने के साथ देश की रक्षा की शपथ दिलाई. बेस्ट रेक्रूट का खिताब दीपक छंटेल मगर को दिया गया. जवान को चांदी की खुखरी देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जवानों की एक टुकड़ी ने अपने शारीरिक फिटनेस का परिचय भी दिया.

जवानों ने आग के गोले के बीच छलांग लगाकर दर्शकों की खूब तालियां बटौरी. अंत में ले. जनरल संजीव चौहान ने जवानों को संबोधित किया. उन्होंने सभी जवानों व उनके अभिभावकों को भारतीय सेना का हिस्सा बनने के लिए बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है देश की सेवा में यह पलटन इतिहास रचेगी. इस मौके पर स्टेडियम में कर्नल राजेश महत्ता, कर्नल शारंग पुन, ले. कर्नल राहुल चौहान, सेंटर एसएम विनोद कुमार गुरुंग सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:पांवटा में 6 KG गांजे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने घर में रेड कर बरामद की खेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details