कसौली/सोलन: गोरखा प्रशिक्षण केंद्र सुबाथू (14 GTC) में 42 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद रविवार को 161 जवानों ने देशसेवा की शपथ (convocation parade of Jawans in subathu) ली. सेना के ऐतिहासिक सलारिया स्टेडियम (subathu Salaria Stadium) में सुबह जवान भारतीय सेना की वर्दी में शपथ ग्रहण के लिए पहुंचे. भारतीय सेना की वर्दी पहन इस पल को देखने के लिए नेपाल से जवानों के अभिभावक भी पहुंचे थे. सेना के जवानों का यह अंतिम बैच है. इसके बाद अब अग्निवीरों का ही प्रशिक्षण होगा.
कोर्स के इन जवानों के शपथ समारोह के दौरान कर्नल ऑफ दी रेजीमेंट (अति विशिष्ट सेना मेडल, युद्ध सेना मेडल) से सम्मानित ले. जनरल संजीव चौहान ने दीक्षांत परेड़ का निरीक्षण किया. इस मौके पर ब्रिगेडियर आरएस राणा भी विशेष तौर से मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह के शुभारंभ पर स्टेडियम में सबसे पहले राष्ट्रीय गान की धुन के साथ तिरंगा लिए सेना की एक टुकड़ी ने एंट्री की. तिरंगे के सम्मान में सेना के अधिकारियों सहित नेपाल से आए जवानों के अभिभावकों ने भी अपने स्थान पर खड़े होकर सलामी दी.