सोलन: विधानसभा क्षेत्र दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी शनिवार को सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर डीसी ऑफिस के बाहर उपायुक्त सोलन और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका आरोप है की नगर परिषद बद्दी में बिना बजट व टेंडर के स्थानीय विधायक अवैध तरीके से कार्य कर रहे हैं. जिसको लेकर डीसी सोलन को अविश्वास प्रस्ताव दिया गया, लेकिन डीसी सोलन सरकार के दबाव में आकर इस मुद्दे पर निष्पक्ष तरीके से कार्यवाई नहीं कर रही है.
इस दौरान जैसे ही वह बातचीत के लिए डीसी कार्यालय के भीतर प्रवेश करने लगे तो तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक दिया, इस कारण दोनों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गई. इस मुद्दे पर पूर्व विधायक और डीसी सोलन के बीच काफी बहसबाजी हुई. पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि नगर परिषद बद्दी में दबाव के माध्यम से कांग्रेस के एक पार्षद को भाजपा में शामिल कर नगर परिषद का गठन हुआ. नगर परिषद में 1 साल से गोलमाल चला हुआ है. बिना बजट व टेंडर के स्थानीय विधायक ने करोड़ों रुपये के काम करवाए हैं जो कि अवैध हैं. इस बात के चलते बीजेपी के तीन पार्षद नाराज थे. जिसको लेकर उन्होंने डीसी सोलन को अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.