हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोलन में प्रतिभा सिंह का स्वागत, संगठन में दिया फेरबदल का संकेत - Congress workers welcomed Pratibha Singh

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रतिभा सिंह सोलन पहुंची. प्रवेश द्वार परवाणू से लेकर जगह -जगह कार्यकर्ताओं ने सोलन तक नारों और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत (Congress workers welcomed Pratibha Singh)किया. प्रतिभा सिंह के साथ इस मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Congress workers welcomed Pratibha Singh
सोलन में प्रतिभा सिंह का स्वागत

By

Published : May 2, 2022, 2:09 PM IST

सोलन: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रतिभा सिंह पहुंची. प्रवेश द्वार परवाणू से लेकर जगह -जगह कार्यकर्ताओं ने सोलन तक नारों और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत (Congress workers welcomed Pratibha Singh)किया. प्रतिभा सिंह के साथ इस मौके पर शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद रहे. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.



संगठन में फेरबदल के संकेत:इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेसी एकजुट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने उन पर जो विश्वास जताया उस विश्वास पर वह खरा उतरेंगी. प्रतिभा सिंह से कांग्रेस में संगठन में फेरबदल पर कहा कि फेरबदल करने की आवश्यकता होगी वहां पर फेरबदल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आम जनता की पार्टी और जो आम जनता निर्णय करेगी उसी को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस काम करेगी.

प्रदेश में होंगे धरना प्रदर्शन:वहीं, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार से हर वर्ग दुखी है. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ-साथ कर्मचारियों की बात प्रदेश की जयराम सरकार नहीं सुन रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसको लेकर धरना प्रदर्शन भी कर रही है. उन्होंने कहा कि साल 2022 के अंत मे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करके प्रदेश में सत्तासीन होने वाली है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

वीडियो
बता दें कि प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में पूर्व मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल,पूर्व विधायक दून रामकुमार चौधरी,विधायक नालागढ़ लखविंदर सिंह राणा,विधायक रोहड़ू मोहन लाल ब्राक्टा,कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी व जिला अध्यक्ष कांग्रेस शिवकुमार ने सोलन पहुंचने पर उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें :सुखविंदर सिंह सुक्खू अब 5 मई को संभालेंगे पदभार, इस वजह से बदला अपना कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details