सोलन:सोलन में 24 जून से 26 जून होने वाले राज्यस्तरीय शूलिनी (state level Shoolini fair) मेले के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन राज्यस्तरीय शूलिनी मेले के निमंत्रण पत्र पर स्थानीय विधायक कर्नल धनीराम शांडिल का नाम न लिखने पर जिला कांग्रेस मुखर हो गई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि राज्यस्तरीय शूलिनी मेले को भाजपा के लोग राजनीति का अखाड़ा बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि निमंत्रण पत्र में कर्नल धनीराम शांडिल का नाम न लिखना भाजपाक की घटिया राजनीति को दर्शाता है.
शिवकुमार ने कहा कि जो निमंत्रण पत्र जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया है उसमें किसी भी कांग्रेस विधायक का नाम नहीं है. उन्होंने कहा कि जिले में कांग्रेस के तीन विधायक है. कर्नल धनीराम शांडिल, लखविंदर राणा और संजय अवस्थी, लेकिन किसी भी नेता का नाम निमंत्रण पत्र पर नहीं है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को आगे करके भाजपा इस तरह की ओछी राजनीति कर रही है. शिवकुमार ने कहा कि प्रशासन के इस कदम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है और इसको लेकर एक ज्ञापन भी उपायुक्त को दिया जाएगा.