बद्दी:दून व नालागढ़ ब्लॉक कांग्रेस इकाईयों ने धान की खरीद न होने पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार व एफसीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नालागढ़ के विधायक लखविंद्र सिंह राणा,दून के पूर्व विधायक चौधरी राम कुमार सहित अन्य नेता लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में इकट्ठा हुए और वहां से बाजार में जुलूस निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर गेट पर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.
विधायक लखविंद्र सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों की अनदेखी कर रही. धान की खरीद को लेकर तारिख पर तारिख दी जारही, जिससे किसानों की खेतो में खड़ी फसल खराब हो गई. उन्होंने कहा वह शुक्रवार से चक्का जाम करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. उन्होंने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा. जिसमें नालागढ़ में आनाज मंडी में जगह की कमी होने के कारण महादेव में धान खरीद केंद्र खोलने की मांग की गई.