सोलन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (State Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिल रही धमकियों की कड़ी भत्सना की. उन्होंने ऑडियो को वायरल करने वालों का तुरंत पता लगाएं और मामले का पटाक्षेप करें.
शनिवार को दिल्ली से शिमला लौटते समय राठौर ने सोलन (solan) में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार बरसात के मौसम में हिमाचल में उत्तराखंड से भी अधिक तबाही हुई. राज्यमार्गों (highways) की हालत बेहद खस्ता हो गई और किसानों की उपज मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अनेक लोग जान गंवा चुके हैं, लोग कई दिनों से फंसे पड़े हैं.
उन्होंने कहा प्रदेश में जब भी कोई आपदा आती है तो भाजपा सरकार (BJP government) उसके प्रबंधन में नाकाम साबित होती है. इस बरसात में हो रही तबाही के दौरान भी प्रदेश सरकार का यही हाल है. एनडीआरएफ (NDRF) कहां है और क्या कार्य कर रही है, इसका कोई अता-पता नहीं. उन्होंने फंसे हुए पर्यटकों को तुरंत निकालने और इस आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.