हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राठौर का बयान: मेरे नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2022 विधानसभा चुनाव

By

Published : Jul 31, 2021, 10:36 PM IST

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की मांग को लेकर जहां कांग्रेस नेता दिल्ली के चक्कर लगा रहे है. वहीं, दिल्ली से लौटकर सोलन में पत्रकारों से बात करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा 2022 का विधानसभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. सीएम जयराम को मिली धमकी पर उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम को धमकी नहीं मिली और यहां के सीएम को मिली, इसकी जांच होनी चाहिए.

कुलदीप सिंह राठौ
कुलदीप सिंह राठौ

सोलन: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (State Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने कहा कि 2022 का विधानसभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को मिल रही धमकियों की कड़ी भत्सना की. उन्होंने ऑडियो को वायरल करने वालों का तुरंत पता लगाएं और मामले का पटाक्षेप करें.

शनिवार को दिल्ली से शिमला लौटते समय राठौर ने सोलन (solan) में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस बार बरसात के मौसम में हिमाचल में उत्तराखंड से भी अधिक तबाही हुई. राज्यमार्गों (highways) की हालत बेहद खस्ता हो गई और किसानों की उपज मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही है, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अनेक लोग जान गंवा चुके हैं, लोग कई दिनों से फंसे पड़े हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा प्रदेश में जब भी कोई आपदा आती है तो भाजपा सरकार (BJP government) उसके प्रबंधन में नाकाम साबित होती है. इस बरसात में हो रही तबाही के दौरान भी प्रदेश सरकार का यही हाल है. एनडीआरएफ (NDRF) कहां है और क्या कार्य कर रही है, इसका कोई अता-पता नहीं. उन्होंने फंसे हुए पर्यटकों को तुरंत निकालने और इस आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शरारती तत्वों से मिल रही धमकियों की भत्सना करते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में तुरंत एक्शन लेना चाहिए. यह कहीं प्रदेश की शांति भंग करने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा. इसका कारण यह कि पंजाब के सीएम (Punjab CM) को धमकियां नहीं मिली, तो क्या कारण है कि हिमाचल के सीएम (Himachal CM) को धमकी दे रही है. सरकार की अपनी खुफिया एजेंसियां (intelligence agencies) हैं और यह ऑडियो कहां से वायरल हो रहा है कि इसका तुरंत पता लगाया जाना चाहिए.

राठौर ने कहा कि वह प्रदेश के दौरे के बाद इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से दुखी हो चुकी है और बदलाव चाहती है. प्रदेश की जनता ने निकाय चुनावों में इसका ट्रेलर दिखा दिया और उपचुनावों में सेमीफाइनल और विधानसभा चुनावों में फाइनल मुकाबला होगा. प्रदेश कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी होकर लगातार विरोध जता रही है. कांगड़ा और मंडी में बड़े प्रदर्शन किए गए. नए कृषि कानून (agricultural law) किसानों की समझ में आ चुके हैं और केंद्र सरकार (central government) को इन्हें वापस लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें :खालिस्तानी समर्थक पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम जयराम को दी थी धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details