सोलनः जिला में शनिवार कांग्रेस की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने की. इस दौरान उन्होंने जयराम सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिमाचल में लगातार कर्ज बढ़ता जा रहा है.
कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं सीएम
राठौर ने कहा कि सीएम हर 15 दिन बाद कटोरा लेकर दिल्ली जाते हैं और कर्ज लेकर वापस लौट आते हैं. राठौर ने कहा कि कब तक प्रदेश में कर्ज लेने का सिलसिला चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि अगर कर्ज लिया भी जा रहा है तो वो जा कहां रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं चल रहा है. ऐसे में सरकार इसका उपयोग कहा कर रही हैं.
रिजर्व कोष खत्म कर चुकी है सरकार
राठौर ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है, रिजर्व बैंक अब रिजर्व नहीं रहा, रिजर्व कोष में जो1 लाख 75 हजार करोड़ जमा था. उसे ये लोग निकाल चुके है. आज प्रदेश में भी महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन जा जयराम सरकार सत्ता में चूर होकर इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रही है.
शांता पानी वाले, धूमल सड़कों वाले और जयराम होर्डिंग वाले मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि भाजपा में पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन्होंने प्रदेश के लिए काम किया है जैसे पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को पानी वाले मुख्यमंत्री, प्रेम कुमार धूमल को सड़कों वाले वहीं, जयराम ठाकुर हार्डिंग वाले मुख्यमंत्री के नाम से हिमाचल की राजनीति में जाने जायेगा.
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार हिमाचल प्रदेश में होर्डिंग के सहारे जी रही है. जमीनी स्तर पर अगर जयराम सरकार ने काम किया होता तो उन्हें आज जगह-जगह होर्डिंग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.