सोलन:हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर चुनावी प्रचार का शोरगुल बुधवार की शाम थम गया है. प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए लोगों के बीच जाकर जन समर्थन मांगा. इसी कड़ी में आज अर्की विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने पार्टी प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में लोगों से वोट मांगें.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राजीव शुक्ला ने कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश में कांग्रेस के किए कामों का श्रेय लेने के अलावा कुछ भी नहीं किया है. जयराम सरकार 4 सालों में विज्ञापनों से बाहर नहीं निकल पाई है. सीएम जयराम दिल्ली से सीख कर आएं है कि किस तरह से छोटे कार्य का प्रचार बड़ा करना है. भाजपा का काम पांच रुपये के काम का 50 रुपये में विज्ञापन करना है.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तो पांच रुपये के काम में पांच पैसे का भी श्रेय नहीं लेते थे, लेकिन भाजपा के लोग छाती पीटकर कांग्रेस के कामों का श्रेय लेते हैं. राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा विकास के लिए नहीं बल्कि प्रचार-प्रसार के लिए काम करती है. हिमाचल प्रदेश में अटल टनल का कार्य कांग्रेस के समय में पूरा हुआ था, लेकिन भाजपा ने इसका भी श्रेय लिया है.
आज पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. आम जनता महंगाई से परेशान हैं. घर बनाना महंगा हो चुका है. आम जनता के हाथों से सीमेंट-सरिया के दाम बाहर पहुंच चुके हैं, लेकिन जयराम सरकार इन बातों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है. जनता अब सब जान चुकी है कि किस तरह से जयराम सरकार प्रदेश में कार्य कर रही है. प्रदेश में विकास के लिए अब उपचुनाव में कांग्रेस को जिताने के बाद, 2022 में कांग्रेस के हाथों में प्रदेश की सत्ता सौंपनी होगी.
ये भी पढ़ें: भाजपा का प्रचार फुल विकास गुल, चारों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस, BJP की जमानत होगी जब्त: संजय दत्त