सोलन: शहर में 10 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रैली प्रस्तावित है. ऐसे में रैली की तैयारियों को लेकर आज मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त सोलन पहुंचे. उन्होंने पूर्व मंत्री व सोलन सदर विधायक धनीराम शांडिल के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं संग बैठक ली. वहीं, सोलन के मुख्य दो खेल मैदानों का भी दौरा किया.
इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए संजय दत्त ने कहा कि सरकारी खर्चों पर भाजपा सरकार रैलियां करवा रही है. अमृत महोत्सव के नाम पर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की सोलन में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी, क्योंकि इसको लेकर कार्यकर्ताओं और आम जनता में भी जोश है.
संजय दत्त ने कहा कि भाजपा की सरकार अभी तक हिमाचल प्रदेश में कोई भी विकास कार्य नहीं कर पाई है. ऐसे में उनके नेता कांग्रेस पर ही सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि 5 साल में जयराम ने क्या किया है. इसका रिपोर्ट कार्ड उन्हें जनता के सामने रखना चाहिए, लेकिन वो कांग्रेस पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं.
संजय दत्त ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है और हिमाचल में जिस तरह से भाजपा रिवाज बदलने की बात कर रही है तो उसे मुंहतोड़ जवाब कांग्रेस देने वाली है, संजय दत्त ने कहा कि उपचुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने भारी मतों से जीत हासिल की उसी तरह से अब विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर हिमाचल में सत्तासीन होगी.
ये भी पढ़ें-पीएम की रैली के बाद जारी होगी बीजेपी की पहली लिस्ट: सीएम जयराम