हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal Assembly Elections 2022: 'ट्रिपल C' से चल रही जयराम सरकार, विकास कार्यों की तरफ नहीं है ध्यान: कुशल जेठी - सोलन के विधायक धनीराम शांडिल

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही वक्त है, लेकिन जीत में किसी तरह की कोई कमी न रह जाए इसके लिए कांग्रेस प्रदेश की वर्तमान सरकार को घेरने का कोई भी मौका नहीं गंवाना चाहती है. इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता कुशल जेठी ने गुरुवार को सलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल से क्राइम, करप्शन और कैरेक्टर से जयराम सरकार चल रही है. उन्होंने कहा कि सोलन भाजपा गुटों में बटी है लिहाजा बौखलाहट में आकर सोलन विधायक से पूछे सवाल जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ushal jethi attacks on jairam government
सोलन में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Jul 14, 2022, 4:23 PM IST

सोलन:चुनावी साल में सोलन जिले में कांग्रेस ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में सोलन में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता राजेश कश्यप द्वारा सोलन के विधायक धनीराम शांडिल से पूछे गए 20 सवालों का जवाब (Rajesh Kashyap vs Dhaniram Shandil) देते हुए कहा कि अच्छा होता कि भाजपा नेता राजेश कश्यप 20 सवाल पूछने की बजाए पांच ऐसे विकास कार्य गिनवा देते जिसे जनता सुनकर खुश होती. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा नेता बौखलाहट में आकर बयान बाजी कर रहे हैं.

'ट्रिपल सी (क्राइम,करप्शन और कैरेक्टर) से चल रही जयराम सरकार': कुशल जेठी ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में भाजपा की सरकार ट्रिपल सी के सहारे चल रही है जिसमे क्राइम, कैरेक्टर और करप्शन शामिल है. उन्होंने कहा कि जबसे हिमाचल में जयराम सरकार आई है तब से लेकर हर भर्ती में घोटाले हो रहे हैं. चाहे पुलिस भर्ती घोटाला (police recruitment paper leak) हो, बेबी केयर किट घोटाला हो, पीपीई किट घोटाला हो आज तक हर भर्ती में घोटाला चल रहा है.

जयराम सरकार पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी का आरोप. (वीडियो)

वहीं, दूसरी तरफ क्राइम रेट पिछले 05 साल में बढ़ा है चाहे मर्डर केस हो, चोरियां हो, सुसाइड हो, इन सब मुद्दों पर सरकार बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, कैरेक्टर में तो सरकार के लोगों की तस्वीर सबके सामने है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए गए थे तो क्यों सरकार ने इसपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. कुशल जेठी ने कहा कि साढ़े चार साल में जयराम सरकार सिर्फ क्राइम, करप्शन और कैरेक्टर से घिरती आई है.

जयराम सरकार पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी का आरोप.

'सोलन में बैठे चैयरमेन चला रहे हैं सरकार':उन्होंने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र में जितना भी विकास अभी तक हुआ है, वह सोलन के विधायक धनीराम शांडिल (Solan MLA Dhaniram Shandil) ने विधायक और सांसद रहते हुए करवाए हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी सवाल भाजपा नेता राजेश कश्यप ने सोलन के विधायक से पूछे हैं अच्छा होता कि वह यही सवाल अपनी सरकार से पूछते कि आखिर यह कार्य पूरे क्यों नहीं हो रहे हैं.

'भाजपा में गुटबाजी हावी': कुशल जेठी ने कहा कि आज सोलन में भाजपा गुटों में बटी हुई नजर आ रही है. कोई कहता है कि सरकार सोलन से खादी बोर्ड से चल रही, कोई कहता है टूरिज्म बोर्ड से चल रही है तो कोई कहता है कि अनुसूचित जाति आयोग बोर्ड द्वारा चल रही है. उन्होंने कहा कि इतने चेयरमैन बना दिए क्या उनका काम सिर्फ ऐशपरस्ती करना है, क्या उनका काम नहीं है कि वे सोलन का विकास करें.

भाजपा पर कांग्रे प्रवक्ता का आरोप: कुशल जेठी ने कहा कि अगर महंगाई और बेरोजगारी मुद्दे पर भाजपा नेता कुछ बोलते तब कुछ बात बनती, लेकिन भाजपा नेता सिर्फ अपने आकाओं को खुश करने में लगे हुए हैं, जिसका जीता जागता सबूत बीते दिनों भाजपा नेता राजेश कश्यप द्वारा की गई प्रेसवार्ता है. कुशल जेठी ने कहा कि राजेश कश्यप ने 20 सवाल कर सोलन विधायक नहीं अपनी ही सरकार को घेरने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें:Himachal Assembly Elections 2022: खीमी राम के कांग्रेस का दामन थामते ही बंजार की राजनीति में गरमाहट, उठने लगे ये सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details