सोलन:चुनावी साल में सोलन जिले में कांग्रेस ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में सोलन में गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कुशल जेठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता राजेश कश्यप द्वारा सोलन के विधायक धनीराम शांडिल से पूछे गए 20 सवालों का जवाब (Rajesh Kashyap vs Dhaniram Shandil) देते हुए कहा कि अच्छा होता कि भाजपा नेता राजेश कश्यप 20 सवाल पूछने की बजाए पांच ऐसे विकास कार्य गिनवा देते जिसे जनता सुनकर खुश होती. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है ऐसे में भाजपा नेता बौखलाहट में आकर बयान बाजी कर रहे हैं.
'ट्रिपल सी (क्राइम,करप्शन और कैरेक्टर) से चल रही जयराम सरकार': कुशल जेठी ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में भाजपा की सरकार ट्रिपल सी के सहारे चल रही है जिसमे क्राइम, कैरेक्टर और करप्शन शामिल है. उन्होंने कहा कि जबसे हिमाचल में जयराम सरकार आई है तब से लेकर हर भर्ती में घोटाले हो रहे हैं. चाहे पुलिस भर्ती घोटाला (police recruitment paper leak) हो, बेबी केयर किट घोटाला हो, पीपीई किट घोटाला हो आज तक हर भर्ती में घोटाला चल रहा है.
वहीं, दूसरी तरफ क्राइम रेट पिछले 05 साल में बढ़ा है चाहे मर्डर केस हो, चोरियां हो, सुसाइड हो, इन सब मुद्दों पर सरकार बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, कैरेक्टर में तो सरकार के लोगों की तस्वीर सबके सामने है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए गए थे तो क्यों सरकार ने इसपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. कुशल जेठी ने कहा कि साढ़े चार साल में जयराम सरकार सिर्फ क्राइम, करप्शन और कैरेक्टर से घिरती आई है.
'सोलन में बैठे चैयरमेन चला रहे हैं सरकार':उन्होंने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र में जितना भी विकास अभी तक हुआ है, वह सोलन के विधायक धनीराम शांडिल (Solan MLA Dhaniram Shandil) ने विधायक और सांसद रहते हुए करवाए हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी सवाल भाजपा नेता राजेश कश्यप ने सोलन के विधायक से पूछे हैं अच्छा होता कि वह यही सवाल अपनी सरकार से पूछते कि आखिर यह कार्य पूरे क्यों नहीं हो रहे हैं.