हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजेश कश्यप धनीराम शांडिल से नहीं अपने आकाओं से पूछें सोलन विधानसभा क्षेत्र में क्यों नहीं हो रहा विकास: अमन सेठी - Aman Sethi Attacks on BJP leader rajesh Kashyap

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही कुछ महीने बचे हैं, लेकिन सोलन ससुर-दामाद के बीच राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है. हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी (Aman Sethi Attacks on BJP leader rajesh Kashyap) ने कहा कि भाजपा नेता राजेश कश्यप अपने आकाओं से सवाल पूछने में डरते हैं कि आखिर विकास कार्य क्यों नहीं हो रहे हैं इसलिए बौखलाहट में धनरीराम शांडिल से सवाल कर रहे हैं. वहीं, अब इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी भी शामिल हो गई है. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर जमकर निशाना साधा है.

Himachal Congress spokesperson Aman Sethi
हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी.

By

Published : Jul 12, 2022, 3:28 PM IST

सोलन: जिला सोलन में ससुर और दामाद के बीच आरोप-प्रत्यारोप (Rajesh Kashyap vs Dhaniram Shandil) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोलन में मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी (Himachal Congress spokesperson Aman Sethi) ने सोमवार को भाजपा नेता राजेश कश्यप द्वारा सोलन विधायक से पूछे गए 20 सवालो का जवाब दिया. अमन सेठी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि शायद भाजपा के नेता भूल चुके हैं प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन वो विकास को लेकर सवाल सोलन के कांग्रेस विधायक से पूछ रहे हैं. अमन सेठी ने कहा कि वैसे तो विकास को लेकर भाजपा के नेता पीछे नहीं हटते हैं और दूसरी तरफ विकास के काम रोककर उन्हीं से सवाल पूछे जा रहे हैं.

अमन सेठी ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है और कई बार सोलन के विधायक धनीराम शांडिल (solan mla Dhaniram Shandil) भी इस बात को विधानसभा में कह चुके हैं कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. अमन सेठी ने कहा कि न तो उनके नाम की शिलान्यास पट्टिका लगाई जाती है और न ही उनके विकास कार्यों को गति प्रदान की जाती है.

हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी. (वीडियो)

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार तो भाजपा की है, लेकिन भाजपा नेता राजेश कश्यप अपने आकाओं से सवाल पूछने में डरते हैं कि आखिर विकास कार्य क्यों नहीं हो रहे हैं. सेठी ने कहा कि जितना भी विकास अबतक सोलन विधानसभा क्षेत्र (Solan Assembly Constituency) में जितना भी विकास हुआ है वो सोलन के विधायक रि. कर्नल धनीराम शांडिल (Solan MLA Col Dhaniram Shandil) की ही देन है. उन्होंने कहा कि आज धनीराम शांडिल हर गांव और पंचायत में पहुंचकर लोगों से बात कर उनकी जनसमस्याओं का निदान कर रहे है. इसी बात की बौखलाहट भाजपा नेताओं में दिखाई दे रही है.

इसके साथ ही अमन सेठी ने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र (Aman Sethi reaction on bjp leader rajesh kashyap) में चाहे पार्किंग की बात हो, नए सर्किट हाउस की बात हो, नए अस्पताल भवन की बात हो या फिर शामती बाईपास के निर्माण की बात हो इन सभी कामों को सोलन के विधायकों ने किया है. अमन सेठी ने कहा कि आजतक सोलन में भाजपा नेता विकास को नहीं देख पाए हैं. इसीलिए अब ये लोग बौखलाहट का चश्मा पहनकर बयानबाजी कर प्रदेश की जयराम सरकार से सवाल पूछने की बजाए सोलन के विधायक से सवाल पूछ रहे (Aman Sethi Attacks on BJP leader rajesh Kashyap) हैं. उन्होंने कहा कि सोलन की जनता अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार कर चुकी है और धनीराम शांडिल को भाजपा नेताओं को कोई भी रिपोर्ट कार्ड देने की जरूरत नहीं है.

ससुर-दामाद की आपसी लड़ाई में पीस रही सोलन की जनता: सोलन विधानसभा सीट पर लगातार ससुर-दामाद आपसी लड़ाई करके जनता के मुद्दों से भटक रहे हैं. सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद (Himachal Aam Aadmi Party Vice President Vinod) ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सोलन में फैमिली ड्रामा चलाकर सोलन की जनता को विकास के नाम पर झुनझुना दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के विधायक धनीराम शांडिल समरहिल से ही सोलन विधानसभा सीट चला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सीएम जयराम के करीबी माने जाने वाले भाजपा नेता राजेश कश्यप सिर्फ लोगों के ट्रांसफर करने में व्यस्त हैं.

विनोद ने कहा कि सोमवार को राजेश कश्यप ने अपने ही ससुर रि. कर्नल धनीराम शांडिल से 20 वर्षों का हिसाब किताब 20 सवालों से किया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही नेता आपसी तालमेल के साथ सोलन की जनता को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ धनीराम शांडिल लोगों के बीच जाकर घोषणा करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ राजेश कश्यप उन्हीं घोषणाओं को झूठा बताने का प्रयास है जनता के बीच करते हैं.

हिमाचल आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद. (वीडियो)

हिमाचल में आम आदमी पार्टी तैयार कर ही मेनिफेस्टो: विनोद ने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal Pradesh) आ चुकी है. ऐसे में लोगों के पास एक विकल्प आ चुका है कि वे एक नया नेता चुनकर सोलन विधानसभा सीट का विकास करें. उन्होंने कहा कि जनता सब जान चुकी है कि किस तरह से दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विकास किया है, उसी तर्ज पर हिमाचल में भी लोगों के साथ जन संवाद कर आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं के बारे में पता करके अपना मेनिफेस्टो तैयार कर रही है.

उन्होंने कहा कि सोलन की जनता के पास मौका है कि वह फैमिली ड्रामा को खत्म कर किसी नए चेहरे को मौका दें और वह मौका आम आदमी पार्टी के रूप में जनता के सामने हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुझे मौका देगी तो मैं अभी तुरंत विधानसभा सीट से लड़ने के लिए तैयार हूं यदि किसी और को टिकट दिया जाता है तो पार्टी में रहते हुए उसके लिए काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Rajesh Kashyap vs Dhaniram Shandil: दामाद ने 20 सवाल कर ससुर के 20 सालों के राजनीतिक करियर पर उठाए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details