सोलन: जिला सोलन में ससुर और दामाद के बीच आरोप-प्रत्यारोप (Rajesh Kashyap vs Dhaniram Shandil) का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोलन में मंगलवार को हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता अमन सेठी (Himachal Congress spokesperson Aman Sethi) ने सोमवार को भाजपा नेता राजेश कश्यप द्वारा सोलन विधायक से पूछे गए 20 सवालो का जवाब दिया. अमन सेठी ने प्रेसवार्ता कर कहा कि शायद भाजपा के नेता भूल चुके हैं प्रदेश में भाजपा की सरकार है, लेकिन वो विकास को लेकर सवाल सोलन के कांग्रेस विधायक से पूछ रहे हैं. अमन सेठी ने कहा कि वैसे तो विकास को लेकर भाजपा के नेता पीछे नहीं हटते हैं और दूसरी तरफ विकास के काम रोककर उन्हीं से सवाल पूछे जा रहे हैं.
अमन सेठी ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा की सरकार है और कई बार सोलन के विधायक धनीराम शांडिल (solan mla Dhaniram Shandil) भी इस बात को विधानसभा में कह चुके हैं कि उनके ही विधानसभा क्षेत्र में उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है. अमन सेठी ने कहा कि न तो उनके नाम की शिलान्यास पट्टिका लगाई जाती है और न ही उनके विकास कार्यों को गति प्रदान की जाती है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार तो भाजपा की है, लेकिन भाजपा नेता राजेश कश्यप अपने आकाओं से सवाल पूछने में डरते हैं कि आखिर विकास कार्य क्यों नहीं हो रहे हैं. सेठी ने कहा कि जितना भी विकास अबतक सोलन विधानसभा क्षेत्र (Solan Assembly Constituency) में जितना भी विकास हुआ है वो सोलन के विधायक रि. कर्नल धनीराम शांडिल (Solan MLA Col Dhaniram Shandil) की ही देन है. उन्होंने कहा कि आज धनीराम शांडिल हर गांव और पंचायत में पहुंचकर लोगों से बात कर उनकी जनसमस्याओं का निदान कर रहे है. इसी बात की बौखलाहट भाजपा नेताओं में दिखाई दे रही है.
इसके साथ ही अमन सेठी ने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र (Aman Sethi reaction on bjp leader rajesh kashyap) में चाहे पार्किंग की बात हो, नए सर्किट हाउस की बात हो, नए अस्पताल भवन की बात हो या फिर शामती बाईपास के निर्माण की बात हो इन सभी कामों को सोलन के विधायकों ने किया है. अमन सेठी ने कहा कि आजतक सोलन में भाजपा नेता विकास को नहीं देख पाए हैं. इसीलिए अब ये लोग बौखलाहट का चश्मा पहनकर बयानबाजी कर प्रदेश की जयराम सरकार से सवाल पूछने की बजाए सोलन के विधायक से सवाल पूछ रहे (Aman Sethi Attacks on BJP leader rajesh Kashyap) हैं. उन्होंने कहा कि सोलन की जनता अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार कर चुकी है और धनीराम शांडिल को भाजपा नेताओं को कोई भी रिपोर्ट कार्ड देने की जरूरत नहीं है.