हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत सोलन में प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सोलन में जिला कांग्रेस द्वारा आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वान पर महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत एक रैली का आयोजन किया गया. जिसे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर शहर के ओल्ड डीसी ऑफिस तक निकाला गया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Solan congress protest
सोलन में महंगाई मुक्त भारत अभियान

By

Published : Apr 2, 2022, 3:58 PM IST

सोलन:महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को जिला कांग्रेस सोलन द्वारा एक रैली का आयोजन किया (SOLAN CONGRESS PROTEST) गया. रैली पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से लेकर शहर के ओल्ड डीसी ऑफिस तक निकाली गई. जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी (SOLAN CONGRESS RALLY AGAINST INFLATION) की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव कुमार ने कहा कि आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के दिशा निर्देश अनुसार देश और प्रदेश में कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है.

शिव कुमार ने कहा कि महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत ही आज रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से मोदी सरकार को याद करवाया गया कि उनके नेता कल तक रसोई गैस में 10 रुपए की वृद्धि पर, पेट्रोल डीजल मे 0.50 पैसा की वृद्धि पर सड़कों पर उतरकर नौटंकी करते (SOLAN CONGRESS PROTEST AGAINST INFLATION ) थे. उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है और देश में बलात्कार के मामले भी बढ़ें है, लेकिन इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार काम नहीं कर रही है.

सोलन में कांग्रेस की रैली.

शिव कुमार ने कहा कि आज गैस सिलेंडर के दाम हजार रुपए तक पहुंच चुके हैं. खाद्य पदार्थों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही (Mehngai Mukt Bharat Abhiyan) है. पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार आग लग रही है. उन्होंने कहा कि सरकार को खर्चे कम कर आय बढ़ाने के तरीकों के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज महंगाई जहां लगातार बढ़ रही है, वहीं अधिकारियों के लिए नई-नई गाड़ियां ली जा रही है. कहा कि सरकार को इन सब बातों की तरफ ध्यान देकर महंगाई को कम करने के लिए कार्य करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: युवा कांग्रेस मजबूत, किसी के पार्टी छोड़कर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता: निगम भंडारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details